scriptझुंझुनू के मरीज की मदद को जुटाए 70 हजार रुपए | 70 thousand rupees to help Jhunjhunu's patient | Patrika News

झुंझुनू के मरीज की मदद को जुटाए 70 हजार रुपए

Published: Jan 07, 2021 10:58:40 am

Submitted by:

pawan pareek

भोपालगढ (जोधपुर) . झुंझुनू जिले के इस्लामपुर गांव निवासी धर्मवीर की रीढ़ की हड्डी गलने एवं उसकी माली हालत के चलते इलाज में आ रही परेशानियों को लेकर नाड़सर गांव निवासी शिक्षक गणपत मेघवाल ने एक और पहल करते हुए पीडि़त धर्मवीर की मदद का बीड़ा उठाया है।

झुंझुनू के मरीज की मदद को जुटाए 70 हजार रुपए

झुंझुनू के मरीज की मदद को जुटाए 70 हजार रुपए

भोपालगढ (जोधपुर) . झुंझुनू जिले के इस्लामपुर गांव निवासी धर्मवीर की रीढ़ की हड्डी गलने एवं उसकी माली हालत के चलते इलाज में आ रही परेशानियों को लेकर नाड़सर गांव निवासी शिक्षक गणपत मेघवाल ने एक और पहल करते हुए पीडि़त धर्मवीर की मदद का बीड़ा उठाया है।
उन्होंने सोशल मीडिया पर ‘धर्मवीर मेघवाल हैल्प ग्रुप` बनाकर लोगों की मदद से 70 हजार रुपए की सहायता राशि एकत्रित कर बुधवार को पीडि़त की पत्नी के बैंक खाते में जमा करवाई।


शिक्षक गणपत मेघवाल ने बताया कि पिछले दिनों सोशल मीडिया पर इस्लामपुर निवासी धर्मवीर मेघवाल की रीढ़ की हड्डी गलने की वजह से कमर के नीचे के हिस्से ने काम करना बंद कर दिया।
वह करीब डेढ़ साल से चारपाई पर ही जिंदगी व मौत से संघर्ष कर रहा है। उसकी माली हालत एवं समय पर इलाज नहीं होने की वायरल पोस्ट देखकर उन्होंने इस्लामपुर के सामाजिक कार्यकर्ता मनोज भूरिया से धर्मवीर पुत्र कानाराम मेघवाल के बारे में जानकारी जुटाई और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप पर ‘धर्मवीर मेघवाल हैल्प ग्रुप` बनाया।
साथ ही सोशल मीडिया पर बने सैकड़ों सामाजिक ग्रुपों में भी इस पोस्ट को शेयर कर सहयोग के लिए लोगों से अपील की। शिक्षक मेघवाल की इस पहल को सैकड़ों लोगों ने हाथोंहाथ लिया और पीडि़त धर्मवीर की मदद के लिए आगे आते हुए यथाशक्ति सहयोग भी दिया।
जुटाई 70 हजार की मदद


‘मदद वाले मास्साब’ गणपत मेघवाल ने बताया कि झुंझुनू जिले के इस्लामपुर निवासी धर्मवीर मेघवाल की मदद के लिए सोशल मीडिया पर चलाए अभियान में क्षेत्र के लोगों के साथ ही एमडी चौपदार, बम्बई प्रवासी गोपाल बरासिया, सरपंच आमीन मनियार, पवनकुमार अलरिया टीम अफॉर्ड मेम्बर्स, हरिराम जांगिड़, रोहिताश गोठवाल, सादिक भाटी, कुलदीप धींवा, अंकित धींवा एवं मोहम्मद आरिफ आदि लोगों के सहयोग से करीब 70 हजार रुपए की राशि एकत्रित कर बुधवार को धर्मवीर की पत्नी के बैंक खाते में जमा करवाई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो