scriptखुले बाजार में 72 घंटे में 80 प्रतिशत कांटेक्ट की खोज | 80 percent contact discovered in 72 hours in open market | Patrika News
उदयपुर

खुले बाजार में 72 घंटे में 80 प्रतिशत कांटेक्ट की खोज

– नए नियमों ने बढ़ाई चिकित्सा विभाग की टेंशन

उदयपुरDec 03, 2020 / 08:30 am

bhuvanesh pandya

Traveling in market and bus away from two yards in bhilwara

Traveling in market and bus away from two yards in bhilwara

भुवनेश पंड्या
उदयपुर. सरकार के नए आदेशों ने चिकित्सा विभाग की पेशानी पर पसीना जमा दिया है। नए आदेश के तहत यदि कोई व्यक्ति संक्रमित मिलता है तो उसके 80 प्रतिशत संपर्कों को 72 घंटे में तलाशना है। खुले बाजार में किसी भी पॉजिटिव के संपर्क में आए लोगों को तलाशना आसान नहीं है। जैसे-जैसे मरीजों की संख्या बढ़ रही है, वैसे-वैसे सरकार के निर्देशों की कसौटी पर विभाग के लिए खरा उतरना बड़ी परीक्षा जैसा साबित हो रहा है।
—–
इसलिए परेशानी

– यदि कोई व्यक्ति संक्रमित सामने आता है तो उसके अधिकांश संपर्क तलाश कर उनकी हिस्ट्री जुटाना बेहद मुश्किल है। इसका मुख्य कारण फिलहाल सभी खुले बाजार व किसी प्रकार की पाबंदी नहीं होना है।
– ये जरूरी नहीं कि प्रत्येक व्यक्ति हर संपर्क की जानकारी रखे या उसे याद हो कि वह किन-किन से मिला है।
– चिकित्सा विभाग के पास इतनी बड़ी टीम नहीं है जो हर संक्रमित व्यक्ति से पहले की तरह विस्तार से कांटेक्ट हिस्ट्री लेकर इसे संग्रहित रख सके।
– कोरोनाकाल के शुरुआती दिनों में तो काफी कम मरीज मिलते थे, इसलिए ये संभव था, लेकिन अब ये मुश्किल है।
—–
यदि डायरी रखे तो …

हालांकि व्यावहारिक तौर पर ये संभव नहीं है, लेकिन चिकित्सा विभागीय अधिकारियों को कुछ लोगों ने यह सुझाव दिया कि वे लोगों से अपने साथ पोकेट डायरी रखकर मिलने वालों के नाम इसमें तारीख सहित लिखने का आग्रह करे। कुछ लोगों का कहना है कि वे अपने मोबाइल में भी इसकी जानकारी नाम व तारीख लिखकर रख सकते हैं।
पूरी ट्रेसिंग करने का प्रयास
सीएमएचओ डॉ. दिनेश खराड़ी का कहना है कि हमारा प्रयास है कि हम पूरी ट्रेसिंग कर सके। इसे लेकर लोगों से अपील है कि वे जिनसे मिले इसकी जानकारी स्वयं भी रखें ताकि जरूरत पर कोरोना के खतरे को नियंत्रित करने में मदद मिल सके।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो