script85 फीसदी कामकाजी मिलेनियल मदर्स घर पर खाना नहीं बनातीं, शोध में हुआ खुलासा | 85 of millennial working mothers don't cook at home | Patrika News

85 फीसदी कामकाजी मिलेनियल मदर्स घर पर खाना नहीं बनातीं, शोध में हुआ खुलासा

locationजयपुरPublished: May 02, 2020 02:10:32 pm

Submitted by:

Mohmad Imran

हाल ही हुए फेमिना की मिलेनियल मदर्स 2020 की इस शोध रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि अगर घर पर खाना पकाना भी पड़े तो 80 फीसदी वर्किंग ‘मिलेनियल मदर्स’ केवल वेजिटेरियन खाना ही पकाती हैं।

85 फीसदी कामकाजी मिलेनियल मदर्स घर पर खाना नहीं बनातीं, शोध में हुआ खुलासा

85 फीसदी कामकाजी मिलेनियल मदर्स घर पर खाना नहीं बनातीं, शोध में हुआ खुलासा

कामकाजी मिलेनियल मदर्स (1981 से 1996 के बीच पैदा हुए लोग) पर हाल ही फेमिना ने एक दिलचस्प शोध किया है। ‘कामकाजी मिलेनियल मदर्स 2020’ नाम के इस शोध में शोधकर्ताओं ने इन महिलाओं केसंघर्ष और सफलताओं को प्रतिबिंबित किया है। शोध में मिलेनियल मदर्स के बारे में कई रोचक खुलासे भी किए हैं। शोध में महानगरों और गैर-मेट्रो शहरों में रहने वाली कामकाजी महिलाओं की दिनचर्या का अध्ययन किया गया। अध्ययन से पता चलता है कि कामकाजी महिलाएं अपने बच्चों के साथ समय बिताना पसंद करती हैं। दो-तिहाई कामकाजी मिलेनियल मदर्स ने कहा कि वे अपने बच्चों के साथ खेलने का समय निकालती हैं। ऐसे ही संयुक््रत परिवार में रहने वाली एक-चौथाई कामकाजी महिलाओं का कहना था कि उन्होंने तय किया है कि दिन में पति-पत्नी में से कम से कम एक बच्चों के साथ ही रहेगा।
85 फीसदी कामकाजी मिलेनियल मदर्स घर पर खाना नहीं बनातीं, शोध में हुआ खुलासा
85 फीसदी नहीं बनातीं खाना
दो-तिहाई महिलाओं ने कहा कि उन्हें बच्चों की देखभाल करने में अपने जीवनसाथी का भावनात्मक और वित्तीय सहयोग भी मिलता है। वहीं तीन-चौथाई महिलाओं ने कहा कि 25 फीसदी घरेलू कामों में उनके पति सहयोग करते हैं। सर्वेके अनुसार जीवनसाथी द्वारा साझा किया गया घर का कुल कार्यभार लगभग 15 फीसदी है जबकि वीकेंड्स पर महिलाओं पर औसतन काम का बोझ 23 प्रतिशत था। अध्ययन की सबसे हैरान करने वाली बात यह थी कि 85 फीसदी कामकाजी मिलेनियल मदर्स (महानगरों में) विरले ही घर पर खाना बनाती हैं। लेकिन जब भी उन्होंने खाना बनाती हैं तो उनमें से 80 प्रतिशत हमेशा शाकाहारी भोजन ही पकाती हैं। वीं यह भी सामने आया कि 30 सालसे ज्यादा उम्र की मिलेनियल मदर्स ने भी घर पर बहुत कम खाना बनाया है। जबकि दो-तिहाई ने कहा कि वे परिवार के लिए नियमित रूप से पौष्टिक खाना पकाती हैं।
85 फीसदी कामकाजी मिलेनियल मदर्स घर पर खाना नहीं बनातीं, शोध में हुआ खुलासा
80 फीसदी वॉट्सऐप पर
अध्ययन में यह भी सामने आया कि 80 फीसदी कामकाजी मिलेनियल मदर्स सोशल मीडिया ऐप वॉट्स ऐपपर सक्रिय हैं। जबकि 97 फीसदी टीवी, 91 फीसदी फेसबुक और 85 फीसदी समाचार पत्र इन महिलाओं के ऑनलाइन कंटेट के तहन प्रमुख स्रोत हैं। एक खास बात यह भी सामने आई कि भले ही कामकाजी महिलाएं समय की कमी के चलते खाना न बना पाती हों लेकिन वे उनका परिवार हमेशा पौष्टिक भोजन ही खाए इस बात का वे सदा ध्यान रखती हैं। अधिकांश महिलाओं ने यह भी बताया कि श्रृंगार और अच्छी तरह से तैयार होना उनकी प्राथमिकता थी।
85 फीसदी कामकाजी मिलेनियल मदर्स घर पर खाना नहीं बनातीं, शोध में हुआ खुलासा
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो