जोधपुर

17 मौतों के बाद खुली नींद, तो जायजा लेने जयपुर से आई टीम

स्वाइन फ्लू के 62 रोगी आए सामने, चार दिन में पांच बच्चे भी आए चपेट में तीन सदस्यों की टीम ने चिकित्साधिकारियों के साथ रैन बसेरों का लिया जायजा

जोधपुरJan 30, 2018 / 12:41 pm

Abhishek Bissa

after 17 deaths then take a look at the team from Jaipur

मेडिकल कॉलेज में प्राचार्य के साथ हुई बैठक जोधपुर . स्वाइन फ्लू से अभी तक हुई 17 मौत और 62 नए मरीज सामने आने के बाद गंभीर हुए चिकित्सा विभाग ने सर्वे के लिए तीन सदस्यों की एक टीम को जोधपुर भेजा। स्वास्थ्य ग्राम के अतिरिक्त निदेशक डॉ. एसएन धौलपुरिया की अगुवाई में आई टीम ने पहले तो मथुरादास माथुर अस्पताल, मेडिकल कॉलेज, शास्त्री नगर, रेलवे स्टेशन के बाहर बने रैन बसेरों व रातानाडा बालासती डिस्पेंसरी सहित विभिन्न क्षेत्रों का जायजा लिया। इसके बाद डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज में प्राचार्य डॉ.अजय मालवीय के चेंबर में संयुक्त निदेशक डॉ. संजीव जैन व सीएमएचओ डॉ. एसएस चौधरी सहित अन्य चिकित्साधिकारियों के साथ बैठक की। अतिरिक्त निदेशक डॉ. धौलपुरिया ने बताया कि स्वाइन फ्लू की आशंका वाले कोई भी मरीज आए वो जांच से वंचित नहीं रहे। हमने ऐसी व्यवस्था की है। अब 24 घंटे जांच की व्यवस्था रहेगी। साथ ही हमारे आरआरडी टीम की ओर से जो स्क्रीनिंग की जा रही है, वह सबसे महत्वपूर्ण है। जहां से स्वाइन फ्लू के मरीज आए थे, वहां पर भी क्रॉस विजिट भी किया। इसके अलावा जो भी टीम काम में लापरवाही रखेगी, इन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। सभी चिकित्साधिकारियों को इसकी गाइडलाइन का फॉलो करने के लिए भी पाबंद किया जाएगा। साथ ही स्वाइन फ्लू की जांचें बढ़ाने के भी निर्देश दिए। संयुक्त निदेशक डॉ. जैन ने बताया कि एएनएम के माध्यम से स्क्रीनिंग और मॉनिटरिंग की व्यवस्था करवाई जाएगी।निजी अस्पतालों का आंकड़ा ही नहीं चिकित्सा विभाग के पास तेजी से फैल रहे स्वाइन फ्लू ने तो वैसे भी चिकित्सा विभाग की नींद उड़ा रखी है। एक के बाद एक रोजाना सामने आ रहे नए मरीजों का आंकड़ा केवल चिकित्सा विभाग के पास वहीं है, जो सरकारी अस्पतालोंं में जांच के लिए आए हैं। इसके अलावा सीएमएचओ के पास वह आंकड़ा नहीं है जो मरीज निजी अस्पताल में जाकर अपना इलाज करवा रहे हैं। यानी सीएमएचओ के आंकड़ों के मुताबिक अब तक केवल चार ही ऐसे स्वाइन फ्लू के मरीज है, जो निजी अस्पताल में इलाज करवाने गए।
 

दो फरवरी को सीएमएचओ लेंगे बैठक
बढ़ते स्वाइन फ्लू को लेकर दो फरवरी को माइक्रो बायलॉजी, मेडिसिन व पीएसएम की बैठक होगी। सीएमएचओ डॉ. चौधरी ने बताया कि मेडिकल कॉलेज से संबद्ध माइक्रोबायलॉजी, मेडिसिन व पीएसएम फेकल्टी के अलावा बीसीएमओ व सीएचसी प्रभारियों की बैठक होगी। इसमें स्वाइन फ्लू के बारे में बताया जाएगा।

संबंधित विषय:

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.