scriptअजमेर रोड गढ्ढों से भरा सफर, लोग परेशान, देखें तस्वीरें | Patrika News
खास खबर

अजमेर रोड गढ्ढों से भरा सफर, लोग परेशान, देखें तस्वीरें

जयपुर अजमेर हाईवे इन दिनों बेहद बुरी हालत में है। रोड बारिश के पानी से पूरी तरह से उखड़ चुकी है। जिसके चलते लंबा जाम लगा रहता है। धूल का गुब्बार भी उड़ता दिखता है। लोग अपनी जान जोखिम में डाल कर रॉन्ग साइड गाड़ी निकलने को मजबूर है। देखें तस्वीरें। सभी फोटोज अनुग्रह सोलोमन।

जयपुरSep 16, 2024 / 07:34 pm

अनुग्रह सोलोमन

ajmer jaipur highway road broken
1/3
जयपुर अजमेर हाईवे पर बरसी के रोड टूटी है। जिसके चलते ट्रैफिक रेंग रेंग कर चलता है। चारो तरफ धूल का गुब्बार भी उड़ता रहता है। फोटो अनुग्रह सोलोमन।
ajmer jaipur highway road broken
2/3
टूटी रोड से बचने के लिए लोग अपनी जान जोखिम में डाल कर साइड की रेलिंग के बीच में से गाड़िया निकलते दिखते है। फोटो अनुग्रह सोलोमन।
ajmer jaipur highway road broken
3/3
कमला नेहरू नगर पुलिया की तो साइड की सर्विस रोड भी बारिश के चलते बुरी तरफ टूटी है। फोटो अनुग्रह सोलोमन।

Hindi News / Photo Gallery / Special / अजमेर रोड गढ्ढों से भरा सफर, लोग परेशान, देखें तस्वीरें

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.