जयपुर

सीवर ओवर फ्लो होने से पहले बजेगा अलार्म

1500 सीवर के ढक्कनों में लगाए जाएंगे सेंसर, परकोटे से होगी शुरुआत, निगम अन्य इलाकों में भी लगाएगा

जयपुरSep 19, 2020 / 10:32 pm

Amit Pareek

हैरिटेज नगर निगम

जयपुर. स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत परकोटे की सीवर लाइन को स्मार्ट बनाया जाएगा। इसके तहत सीवर के ढक्कनों में सेंसर लगाए जाएंगे। इससे जब सीवर उफनेंगे तो उससे पहले स्मार्ट सिटी के कमांड सेन्टर में अलार्म बज जाएगा। इस पर करीब दो करोड़ रुपए खर्च होंगे। पहले चरण में परकोटे में करीब 1500 सीवर ढक्कनों में सेंसर लगाए जाएंगे। परकोटे के बाद नगर निगम शहर के अन्य हिस्सों में इसी व्यवस्था को लागू करेगा।
स्मार्ट सिटी के अधिकारियों का दावा है कि देश में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत ये अनूठा प्रयोग है। अधिकारियों का कहना है कि येलो जोन में आते ही समस्या को दुरुस्त करने का काम किया जा सकेगा।
सीवर की समस्या को दुरुस्त करने के लिए ये प्रोजेक्ट शुरू किया गया है। वहीं, गैराज शाखा को मजबूत करने के लिए कई ऐसी मशीनों की खरीद जल्द होगी, जो सीवर सफाई में काम आती हैं।
लोकबंधु, सीईओ, स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट
होंगे तीन जोन
ग्रीन: जब सीवर में किसी भी तरह की कोई दिक्कत नहीं होगी तो कोई संदेश कमांड सेन्टर में नहीं आएगा।
येलो: ग्रीन से ऊपर आने के साथ ही कमांड सेंटर में सेंसर के जरिए संदेश आ जाएगा। शिकायत को दुरुस्त करने के लिए 8 से 10 घंटे तक का समय रहेगा।
रेड: सीवर लाइन से गन्दगी बाहर न निकले, इसके लिए कमांड सेन्टर में जोर से आवाज आएगी।
फैक्ट फाइल
-15000 से अधिक सीवर ढक्कन हैं परकोटे में।
-10% ढक्कन ऐसे हैं, जहां से नियमित रूप से सीवर उफनता है।
– 02 करोड़ रुपए खर्च होंगे इस प्रोजेक्ट में स्मार्ट सिटी।

ये भी राहत के दो फैसले
घर बैठे कर सकेंगे पार्किंग बुक
चौगान स्टेडियम में भूमिगत पार्किंग शुरू हो गई है। जल्द ही वाहन चालक घर बैठे ही पार्किंग बुक कर सकेंगे। इसके लिए स्मार्ट सिटी की ओर से ऐप विकसित किया जा रहा है, जिसमे टाइम शेड्यूल भी दर्ज कर सकेंगे।
फायर फाइटिंग सिस्टम भी जुड़ेगा जीपीएस से
अग्निशमन शाखा के सभी वाहनों में जीपीएस सिस्टम विकसित किया जाएगा। इसको पुलिस के सिस्टम से जोड़ा जाएगा।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.