scriptअमित शाह 5 को आएंगे जयपुर, स्वागत में निकलेगा रोड शो, कार्यसमिति के साथ जनप्रतिनिधी सम्मेलन में लेंगे हिस्सा | Amit Shah Tour Rajasthan Bjp State Working Committee Meeting | Patrika News
जयपुर

अमित शाह 5 को आएंगे जयपुर, स्वागत में निकलेगा रोड शो, कार्यसमिति के साथ जनप्रतिनिधी सम्मेलन में लेंगे हिस्सा

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 5 दिसंबर को जयपुर आएंगे। जयपुर में शाह प्रदेश भाजपा की कार्यसमिति की बैठक और जनप्रतिनिधियों के सम्मेलन को संबोधित करेंगे।

जयपुरNov 25, 2021 / 01:54 pm

Umesh Sharma

अमित शाह 5 को आएंगे जयपुर, स्वागत में निकलेगा रोड शो, कार्यसमिति के साथ जनप्रतिनिधी सम्मेलन में लेंगे हिस्सा

अमित शाह 5 को आएंगे जयपुर, स्वागत में निकलेगा रोड शो, कार्यसमिति के साथ जनप्रतिनिधी सम्मेलन में लेंगे हिस्सा

जयपुर।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 5 दिसंबर को जयपुर आएंगे। जयपुर में शाह प्रदेश भाजपा की कार्यसमिति की बैठक और जनप्रतिनिधियों के सम्मेलन को संबोधित करेंगे।

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने प्रेस वार्ता में कहा कि लंबे समय से प्रदेश भाजपा केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के संबोधन को लेकर समय मांग रही थी। इसी बीच 4 और 5 दिसंबर को भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक का आयोजन होना है। ऐसे में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 5 दिसंबर को जयपुर आएंगे। एक दिवसीय कार्यक्रम में गृहमंत्री अमित शाह कार्यसमिति की बैठक और जनप्रतिनिधियों के सम्मेलन को संबोधित करेंगे। कार्यक्रमों का आयोजन बिड़ला सभागार के साथ ही अन्य जगह पर प्रस्तावित है। उन्होंने बताया कि जनप्रतिनिधि सम्मेलन में पंचायत समिति सदस्यों ,पार्षदों, जिला परिषद सदस्यों, प्रधान, जिला प्रमुख, नगरपालिका और नगर परिषद के साथ ही नगर निगमों के अध्यक्षों, विधायकों, सासंदों के साथ ही अन्य जनप्रतिनिधियों को बुलाया गया है। शाह के जयपुर आगमन पर एयरपोर्ट से कार्यसमिति स्थल तक जगह — जगह स्वागत कर भव्य रोड शो की तैयारी की जा रही है।
यह राजे की निजी यात्रा

प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की धार्मिक यात्रा को लेकर सियासत तेज हो गई है । पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की धार्मिक यात्रा को लेकर तरह — तरह के कयास लगाए जा रहे है । इस यात्रा को लेकर उठ रहे सवालों पर पूनिया ने कहा है कि ये उनकी निजी यात्रा है । पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की धार्मिक यात्रा को लेकर टिप्पणी करना ठीक नहीं है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो