इस अवसर पर अमित धारीवाल ने कहा कि कोटा आर्ट गैलरी को तथा कलाकारो को जो भी सहयोग अपेक्षित हे उसके लिए वो हमेशा तैयार है। विशिष्ठ अथिति रजनीश हर्ष ने राजस्थान ललित कला अकादमी द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित किया जाने वाला कला मेला भविष्य में कोटा में आयोजित करवाने का आश्वासन दिया। प्रदर्शित चित्र कृतियों में अमरावती महाराष्ट्र की चित्रकार वैशाली विजय इंगले की कृति को बेस्ट पेंटिंग अवार्ड दिया गया । उद्घाटन के अवसर पर विधायक भरत सिंह द्वारा की गई घोषणा के अनुरूप आर्ट गैलरी को पांच लाख रुपए मूल्य की सुविधाएं विधायक कोष से दिए जाने की अनुशंसा जिला परिषद से की गई। ।संस्थापक अमित विजय, सह संस्थापक शिवानी शर्मा तथा संरक्षक मुक्ति पराशर एवम राकेश कुमार शर्मा ने आगंतुकों को धन्यवाद ज्ञापित किया अन्य चित्रों में से स्टूडेंट तथा प्रोफेशनल केटेगरी में 3 गोल्ड, 5 रजत औ 5 कांस्य पुरस्कार प्रदान किए
इस अवसर पर अमित धारीवाल ने कहा कि कोटा आर्ट गैलरी को तथा कलाकारो को जो भी सहयोग अपेक्षित हे उसके लिए वो हमेशा तैयार है। विशिष्ठ अथिति रजनीश हर्ष ने राजस्थान ललित कला अकादमी द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित किया जाने वाला कला मेला भविष्य में कोटा में आयोजित करवाने का आश्वासन दिया। प्रदर्शित चित्र कृतियों में अमरावती महाराष्ट्र की चित्रकार वैशाली विजय इंगले की कृति को बेस्ट पेंटिंग अवार्ड दिया गया । उद्घाटन के अवसर पर विधायक भरत सिंह द्वारा की गई घोषणा के अनुरूप आर्ट गैलरी को पांच लाख रुपए मूल्य की सुविधाएं विधायक कोष से दिए जाने की अनुशंसा जिला परिषद से की गई। ।संस्थापक अमित विजय, सह संस्थापक शिवानी शर्मा तथा संरक्षक मुक्ति पराशर एवम राकेश कुमार शर्मा ने आगंतुकों को धन्यवाद ज्ञापित किया अन्य चित्रों में से स्टूडेंट तथा प्रोफेशनल केटेगरी में 3 गोल्ड, 5 रजत औ 5 कांस्य पुरस्कार प्रदान किए