2025 तक दुनिया की आधी बिजली का उपभोग करेगा एशिया
जयपुरPublished: Feb 09, 2023 11:39:01 am
अगले दो वर्षों में वैश्विक बिजली की 70 प्रतिशत से अधिक मांग चीन, भारत और दक्षिणपूर्व एशिया से होगी।


2025 तक दुनिया की आधी बिजली का उपभोग करेगा एशिया
अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी (आइइए) के अनुसार 2025 में एशिया, दुनिया की आधी बिजली का उपभोग करेगा। 'इलेक्ट्रिसिटी मार्केट रिपोर्ट 2023' के मुताबिक इस क्षेत्र में अधिकांश बिजली की सर्वाधिक खपत चीन में होगी, जो लगभग 140 करोड़ लोगों का घर है। 2015 में वैश्विक बिजली उपभोग में चीन की हिस्सेदारी एक-चौथाई थी, जो इस दशक के मध्य तक एक-तिहाई हो जाएगी। अगले दो वर्षों में वैश्विक बिजली की 70 प्रतिशत से अधिक मांग चीन, भारत और दक्षिणपूर्व एशिया से होगी।