scriptउधार पैसे वापस नहीं देने पर बकाएदार पर हमला | Attack on the debtor ,as he does not refund the money | Patrika News
खास खबर

उधार पैसे वापस नहीं देने पर बकाएदार पर हमला

-समझाने पहुंची पुलिस के साथ भी बहस

चेन्नईNov 11, 2018 / 05:17 pm

PURUSHOTTAM REDDY

attack,money,refund,debtor,

उधार पैसे वापस नहीं देने पर बकाएदार पर हमला

चेन्नई. के.के. नगर के लक्ष्मी नारायण रोड स्थित परेमूर्ति चोला फुड स्टॉल के मालिक पर हमला करने तथा पुलिस वालों से बहस करने के आरोप में पुलिस ने अधिवक्ता एवं एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। हमला बकाए का भुगतान नहीं किए जाने को लेकर हुआ था। पुलिस ने बताया कि कृष्णमूर्ति (४५) नामक व्यक्ति लक्ष्मी नारायण रोड के पास खाने की स्टाल लगाने के साथ अलावा किराने की एक छोटी दुकान भी चलाता है। कृष्णमूर्ति ने चावल सप्लायर एमएमके कॉलोनी निवासी राजेश से चावल लिया था लेकिन पिछले छह महीनों से उसके बकाए के २५ हजार रुपए का भुगतान नहीं कर रहा था। राजेश जब भी कृष्णमूर्ति से अपना पैसा मांगता वह कोई ना कोई बहाना कर देता। आखिरकार बहानेबाजी से तंग आकर शुक्रवार को वह नंदकुमार नामक एक वकील को साथ लेकर कृष्णमूर्ति के दुकान पर पहुंचा और उससे पैसे मांगने लगा। बात बढऩे पर कृष्णमूर्ति ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। सूचना पाकर मौक पर पहुंची पुलिस ने राजेश और नंदकुमार को समझाकर वहां से चली गई। पुलिस के जाते ही राजेश और नंदकुमार ने कृष्णमूर्ति पर हमला कर दिया। इसके बाद दोनों केके नगर थाने गए और पुलिसकर्मियों को भी उटपटांग बोलने लगे। इतना ही नहीं दोनों ने इससे संबंधित एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर डाल दिया। घटना के बाद पुलिस ने दो धाराओं के तहत राजेश और नंदकुमार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।

Home / Special / उधार पैसे वापस नहीं देने पर बकाएदार पर हमला

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो