scriptघुसपैठ की कोशिश नाकाम, सेना ने 5 आतंकी उड़ाए | Attempt to infiltrate unsuccessful, army shot down 5 terrorists | Patrika News

घुसपैठ की कोशिश नाकाम, सेना ने 5 आतंकी उड़ाए

locationजम्मूPublished: Apr 05, 2020 02:26:36 pm

Submitted by:

Yogendra Yogi

( Jammu-Kashmir News ) भारतीय सेना ने ( Indian Army ) एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए बीते 24 घंटों के दौरान नौ आतंकियों का ( 5 Terrorist killed ) सफाया कर दिया। इस मुठभेड़ में एक सेना का एक जवान भी शहीद हो गया। रविवार की रात्रि को आतंकियों का एक दल केरन सेक्टर से घुसपैठ करने की फिराक में था। सेना ने पांचों आतंकियों को मार गिराया।

घुसपैठ की कोशिश नाकाम, सेना ने 5 आतंकी उड़ाए

घुसपैठ की कोशिश नाकाम, सेना ने 5 आतंकी उड़ाए

श्रीनगर: ( Jammu-Kashmir News ) भारतीय सेना ने ( Indian Army ) एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए बीते 24 घंटों के दौरान नौ आतंकियों का ( 5 Terrorist killed ) सफाया कर दिया। इस मुठभेड़ में एक सेना का एक जवान भी शहीद हो गया। रविवार की रात्रि को पाक समर्थित आतंकियों का एक दल केरन सेक्टर से घुसपैठ करने की फिराक में था। सीमा पार से आतंकियों की सुगबुगाहट पाकर सेना सतर्क हो गई। सेना ने चुनौती देते हुए आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई शुरु कर दी।

एक जवान शहीद, 2 घायल
दोनों तरफ से कई घंटों तक गोलाबारी हुई। इस मुठभेड़ में सेना का एक जवान शहीद हो गया और दो अन्य घायल हो गए। घायल जवानों को तत्काल अस्पताल ले जाया गया। आखिरकार आतंकी सेना का मुकाबला करके अपने नापाक इरादों में कामयाब नहीं हो सके। इस मुठभेड़ में सेना ने पांच आतंकियों को मौके पर ही ढेर कर दिया। इस ऑपरेशन को 4 पैरा स्पेशल फोर्स, 41 राष्ट्रीय राइफल्स, 57 राष्ट्रीय राइफल्स, 8 जाट रेजिमेंट और एसओजी कुपवाड़ा की संयुक्त टीम ने अंजाम दिया।

कुलगाम में किए थे 4 आतंकी ढेर
सेना ने इस कार्रवाई के बाद समूचे इलाको को घेर तलाशी अभियान शुरु कर रखा है। आशंका जताई जा रही है कि इस इलाके में कुछ ओर भी आतंकी मौजूद हो सकते हैं। इससे पहले शुक्रवार रात पुख्ता जानकारी मिलने के बाद शनिवार सुबह सुरक्षाबलों ने कुलगाम जिले में बटपुरा इलाके की घेराबंदी कर चार आतंकियों को ढेर किया था। आतंकियों के कब्जे से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया। सभी आतंकी हिजबुल मुजाहिदीन के थे। नादिमर्ग में स्थानीय लोगों की हत्या में इन्हीं आतंकियों का हाथ था। दक्षिण कश्मीर में आतंकियों ने बीते दिनों में अलग-अलग घटनाओं में चार नागरिकों की हत्या की है। इसके मद्देनजर सुरक्षाबलों की इंटेलिजेंस ग्रिड को और सक्रिय किया गया था।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो