ऑस्ट्रेलिया में हजारों जंगली घोड़ों को हेलिकॉप्टर से मारेंगे गोलियां
जयपुरPublished: Oct 29, 2023 12:17:54 pm
स्थानीय प्रशासन ने न्यू साउथ वेल्स के कोसियुज्को राष्ट्रीय उद्यान में जंगली घोड़ों को हवाई शूटिंग से मारने की मंजूरी दे दी है। वन्यजीवों व इकोसिस्टम की रक्षा के लिए इसे ‘आवश्यक’ बताया गया है।


ऑस्ट्रेलिया में हजारों जंगली घोड़ों को हेलिकॉप्टर से मारेंगे गोलियां
कैनबरा। ऑस्ट्रेलिया में एक बार फिर से विवादास्पद प्रथा की शुरुआत होने जा रही है। स्थानीय प्रशासन ने न्यू साउथ वेल्स के कोसियुज्को राष्ट्रीय उद्यान में जंगली घोड़ों को हवाई शूटिंग में मारने की मंजूरी दे दी है। अधिकारियों ने देश के वन्यजीवों और पारिस्थितिक तंत्र की रक्षा के लिए इसे 'आवश्यक' बताया है। लगभग 19,000 जंगली घोड़े जिन्हें स्थानीय रूप से 'ब्रम्बीज' के रूप में जाना जाता है, कोसियुज्को राष्ट्रीय उद्यान में रहते हैं। 2027 के मध्य तक इनकी आबादी को 3,000 तक सीमित करने का लक्ष्य रखा गया है।
दो दशक पहले भी सैंकड़ों को मारी थी गोली: