script

प्लास्टिक बैन को लेकर जागरूकता रैली

locationचेन्नईPublished: Nov 30, 2018 02:19:57 pm

Submitted by:

Ritesh Ranjan

प्लास्टिक बैन को लेकर जागरूकता रैली

ban,rally,awareness,plastic,

प्लास्टिक बैन को लेकर जागरूकता रैली

चेन्नई. तमिलनाडु में आने वाले साल से प्लास्टिक के प्रयोग पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगने वाला है। ऐसे में लोगों में प्लास्टिक कोव्यवहार में लाने उसके कुप्रभावों के बारे में जागरूक कर इस पर रोक लगाने को लेकर स्कूली विद्यार्थियों द्वारा रैली निकाली गई। तमिलनाडु में आने वाले साल से प्लास्टिक के प्रयोग पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगने वाला है। ऐसे में लोगों में प्लास्टिक कोव्यवहार में लाने उसके कुप्रभावों के बारे में जागरूक कर इस पर रोक लगाने को लेकर स्कूली विद्यार्थियों द्वारा रैली निकाली गई।
टीएमएमएस गणेश भाई, गणेश बाई, मोतिलाल फोमरा, मंागीकंवर, बालनिकेतन, सेंट पीटर्स, जेटीसी, टीटीवी, सनातन धर्म, श्री एलजीजी, श्री एजी जैन, जैन मिशन स्कूल में इसी कॉलेज द्वारा आयोजित इस रैली में २००० से ज्यादा विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया।
रैली को जिले की मुख्य शिक्षा अधिकारी तिरुचलरसेल्वी ने झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी चेन्नई उत्तर के वी. गोपालकृष्णन, स्कूल के कोरस्पोंडेंट शांतिलाल चोरडिया, सचिव संजय भंसाली, बीएससी जैन स्कूल की प्रिंसिपल एम. मालिनी समेत कई अन्य लोग मौजूद थे।

ट्रेंडिंग वीडियो