scriptआगे बढऩे के लिए बनना होगा इनोवेटिव | Be innovative | Patrika News

आगे बढऩे के लिए बनना होगा इनोवेटिव

Published: Mar 13, 2023 12:04:06 pm

आप कॅरियर में जितना ज्यादा क्रिएटिव और इनोवेटिव होंगे, आगे बढऩे के भी उतने ही अवसर मिलेंगे। इनोवेटिव बनने के लिए इन बातों का रखें ध्यान…

मोटिवेट करने वालों का हो ग्रुप
आप उन लोगों के बीच रहें, जो मोटिवेट करते हों। मोटिवेट करने वाले कोट्स को अपनी वर्किंग टेबल या दीवार पर लगा दें। इससे मोटिवेशन मिलता रहेगा।

स्वयं की पीठ थपथपाएं
जब आपके पास आइडियाज होंगे तो आप एक्टिव रहेंगे। इसलिए छोटे-छोटे प्रोजेक्ट सेट करें और अपनी इनोवेशन स्किल को बढ़ाएं। साथ ही टारगेट पूरा होने पर स्वयं की प्रशंसा भी करें।
इच्छाएं पूरी करें
अपनी आंखों को बंद करके यह देखें कि आप खुद को किस जगह पर देखना चाहते हैं। प्रोफेशनल स्किल को बढ़ाने के लिए आप कुछ सीखना चाहते हैं, तो उन इच्छाओं को पूरा करें।
बाउंडरी सेट करें
क्रिएटिव और इनोवेटिव बनने के लिए आपको कुछ बाउंडरी भी सेट करनी होगी। जिन चीजों से आपका मोटिवेशन कम हो, उनसे दूरी बना लें। ऐसे काम करें, जो आपकी सोचने की क्षमता को बढ़ाएं।
मीटिंग में शामिल हों
अपने काम से संबंधित मीटिंग में शामिल हों। इससे आपको नए आइडियाज तो मिलेंगे ही साथ ही आपकी नॉलेज भी बढ़ेगी। इससे आपमें कार्य को लेकर उत्साह में वृद्धि होगी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो