देश में रोजगार देने के मामले में बेंगलूरु शीर्ष शहर
जयपुरPublished: Dec 11, 2022 02:01:31 pm
आइटी क्षेत्र में अपने प्रभुत्व के अलावा बेंगलूरु अन्य क्षेत्रों में भी सबसे अधिक रोजगार का सृजन करता है।


देश में रोजगार देने के मामले में बेंगलूरु शीर्ष शहर
भारत की सिलिकॉन वैली बेंगलूरु टियर-1 शहरों की सूची में नौकरियां देने में अव्वल है। 'रैंडस्टेड इन्साइट्स टैलेंट ट्रेंड्स रिपोर्ट 2022' के अनुसार आइटी क्षेत्र में अपने प्रभुत्व के अलावा यह शहर अन्य क्षेत्रों में भी सबसे अधिक रोजगार का सृजन करता है। प्रतिभाओं की उपलब्धता और रिमोट वर्क के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर के मामले में भी बेंगलूरु शीर्ष पर है। नौकरियों की कुल संख्या के संबंध में शीर्ष स्थान के लिए बेंगलूरु की प्रतिस्पर्धा मुंबई से है। जबकि देश के टियर-2 शहरों में जयपुर, गोवा और वडोदरा शीर्ष जॉब मार्केट हैं।
बीएफएसआइ क्षेत्र में मुंबई में बढ़ी नौकरियां :