scriptBharatiya Jain Sanghatana | कर्नाटक की 16 हजार स्कूलों में बालिकाओं को सशक्त बनाएगा बीजेएस | Patrika News

कर्नाटक की 16 हजार स्कूलों में बालिकाओं को सशक्त बनाएगा बीजेएस

locationहुबलीPublished: Aug 28, 2023 02:50:37 pm

प्रतिभा पुरस्कार समारोह में जैन समाज की 111 प्रतिभाएं सम्मानित
भारतीय जैन संघठना ने किया प्रतिभावान जैन विद्यार्थियों को पुरस्कृत

Bharatiya Jain Sanghatana
Bharatiya Jain Sanghatana
हुब्बल्ली. भारतीय जैन संघठना (बीजेएस) कर्नाटक की 16 हजार स्कूलों में स्मार्ट गर्ल कक्षाओं के माध्यम से बालिकाओं को सशक्त बनाएगा। बीजेएस देशभर में अब तक आठ लाख बालिकाओं को सशक्त बना चुका है। बीजेएस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गौतम बाफना ने यह जानकारी दी। भारतीय जैन संघठना (बीजेएस) हुब्बल्ली एवं धारवाड़ चैप्टर के तत्वावधान में यहां श्री जिनकुशल सुरी दादावाड़ी में आयोजित 14 वें प्रतिभा पुरस्कार समारोह में जैन समाज की 111 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। इस मौके पर बाफना ने कहा कि पिछले दिनों कर्नाटक के शिक्षा मंत्री मधु बंगारप्पा के साथ बीजेएस की मीटिंग में कर्नाटक की सरकारी स्कूलों में महिला सशक्तिकरण को लेकर चर्चा हुई थी। अब कर्नाटक की सरकारी स्कूलों में कन्नड़ माध्यम से शिक्षा ले रही बालिकाओं के लिए स्मार्ट गर्ल कार्यशालाएं लगाई जाएंगी। इसके लिए इन्हीं स्कूलों में अध्यापन कराने वाले शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जाएगा।
देशभर में मिशन-100 अभियान शुरू
महाराष्ट्र के 69 हजार स्कूलों में दो पीरियड बीजेएस की ओर से बनाए पाठ्यक्रम पढ़ाए जा रहे हैं। गोवा में भी 49 हजार स्कूलों में ऐसी शिक्षा दी जा रही है। बीजेएस के सहयोग से पिछले तीस साल में अब तक दो लाख लोगों की प्लास्टिक सर्जरी की जा चुकी है। हुब्बल्ली में ऐसे तीन शिविर लग चुके हैं जिससे चार सौ लोगों को फायदा मिला है। जैन समाज के विवाह योग्य युवक-युवतियों के लिए परिचय सम्मेलन रखे जा रहे हैं। बीजेएस ने देशभर में मिशन-100 अभियान शुरू किया है। इसके तहत अगले तीन साल में देश के सौ जिलों में पेयजल किल्लत की समस्या से छुटकारा दिलाया जाएगा। इनमें 17 जिले कर्नाटक से हैं। विभिन्न जिलों में तालाबों को दुरुस्त किया जा रहा है। बीजेएस देश के 14 जिलों में काम कर रहा है। कर्नाटक में बीजेएस की 54 शाखाएं हैं।
व्यसन से दूर रहने की सलाह
बीजेएस के क्षेत्रीय प्रमुख एवं प्रोजेक्ट चेयरमैन विक्रम जैन ने प्रतिभा पुरस्कार समारोह के बारे में जानकारी दी तथा स्वागत भाषण दिया। समारोह के विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. विजय पी. जयदे ने युवा पीढ़ी को व्यसन से दूर रहने की सलाह दी। समारोह में उकचन्द बाफना, महावीर सिंघी, पारसमल गोलेच्छा, भंवरलाल जैन, रमेश बाफना, दिनेश जैन, पारसमल जैन, महावीर पारलेचा, महावीर कोठारी समेत अन्य कई गणमान्य लोग मौजूद थे। बीजेएस हुब्बल्ली चैप्टर के अध्यक्ष प्रकाश कवाड़, सचिव महावीर कोठारी, प्रतिभा पुरस्कार स्टेट हैड सुरेश शाह, प्रोजेक्ट को-चेयरमैन विशाल जैन, क्षेत्रीय सचिव संदीप बाफना, मुकेश बागरेचा, कल्पेश शाह, राकेश जैन, भरत तातेड़, दीपक कवाड़, नितेश जैन, मुकेश हिंगड़, गुलाब छाजेड़, जीतू पालगोता, तेजराज विनायकिया, भरत पटवारी, अभय पारलेचा, विनोद तातेड, संदीप बाफना, चेतन संघवी, विनोद कोठारी़ समेत बीजेस के पदाधिकारी एवं सदस्यों के साथ ही प्रोग्राम समन्वयक धन्या जैन, वरूण कवाड़, रीति जैन, आर्यन बागरेचा, खुशी तातेड़, प्राची जैन ने व्यवस्थाओं में सहयोग किया।
पांच शिक्षकों का सम्मान
इस अवसर पर पांच शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया। रेखा कवाड़, दिव्या जैन एवं धन्या जैन ने समारोह का संचालन किया। नवकार मंत्र एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ समारोह की शुरुआत की गई। समारोह में दसवीं, बारहवीं, स्नातक एवं स्नातकोत्तर परीक्षा में 85 फीसदी अंक हासिल कर चुके छात्र-छात्राओं, सीए, सीएस, एमबीबीएस, एलएलबी सरीखे प्रोफेशनल पाठ्यक्रम पूरे करने वाले और खेलकूद के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों को सम्मानित किया गया।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.