scriptनागौर के बाद अब बाड़मेर की घटना ने किया शर्मसार — वसुंधरा राजे | bjp | Patrika News
जयपुर

नागौर के बाद अब बाड़मेर की घटना ने किया शर्मसार — वसुंधरा राजे

राज्य सरकार से पूछा सवाल, इस विकराल स्थिति पर सरकार मौन क्यों
 

जयपुरFeb 23, 2020 / 06:51 pm

Vikas Jain

नागौर के बाद अब बाड़मेर की घटना ने किया शर्मसार — वसुंधरा राजे

नागौर के बाद अब बाड़मेर की घटना ने किया शर्मसार — वसुंधरा राजे

जयपुर। पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने नागौर में दलित युवक के साथ अमानवीय घटना के बाद अब बाड़मेर की घटना पर राज्य सरकार पर निशाना साधा है। राजे ने रविवार को टृवीट कर कहा कि अभी नागौर मामले में कांग्रेस सरकार मुंह छुपाती भाग ही रही थी कि बाड़मेर की घटना ने अब राजस्थान को एक बार फिर शर्मसार कर दिया है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में इस विकराल स्थिति पर सरकार मौन क्यों है ? राजे ने दूसरे टवीट में कहा कि प्रदेश में बच्चियों को चाकू की नोक पर नोचा जा रहा है, दलितों व गरीबों को सरेआम पीटा जा रहा है। लोकतंत्र का इकबाल पूरी तरह खत्म तथा भीड़तंत्र का बोलबाला बढ़ चुका है। बूंदी में नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म की घटना बेहद निंदनीय है, लेकिन सरकार 2 महीने से मौन क्यों? राजे ने पिछले दिनों नागौर का मामला सामने आने के तत्काल बाद प्रदेश में कांग्रेस सरकार आने के बाद से कानून व्यवस्था का बुरा हाल बताते हुए टवीट किया था। उन्होंने कहा था कि चाहे महिला सुरक्षा की बात हो या फिर गरीबों व दलितों के खिलाफ मारपीट के मामले। राज्य सरकार प्रदेश की कानून व्यवस्था को बरकरार रखने में पुरी तरह नाकाम साबित हो चुकी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो