रीवा

भाजपा ने दिव्यांगों को भोजन कराकर मनाया प्रधानमंत्री का जन्मदिन

जिलेभर में रचनात्मक कार्यक्रमों के माध्यम से प्रधानमंत्री के दीर्घायु होने की कामना की गई।

रीवाSep 17, 2019 / 09:45 pm

Mahesh Singh

BJP celebrates Prime Minister’s birthday

रीवा. देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 69वां जन्म दिन भाजपा द्वारा सेवा संकल्प के साथ मनाया गया। भाजपा नेता एवं कार्यकर्ताओं ने जिलेभर में रचनात्मक कार्यक्रमों के माध्यम से प्रधानमंत्री के दीर्घायु होने की कामना की। नगर के रानी तालाब स्थित मन्दिर प्रांगण में सुबह सांसद जर्नादन मिश्रा की अगुवाई में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इसके बाद नगर के नेत्रहीन विद्यालय में दिव्यांग बच्चों को भोज कराकर बच्चों को चादर और कंवल दिया गया।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री राजेन्द्र शुक्ला ने दिव्यांग बच्चों को खाना परोसा और चादर भेट की। वहीं सांसद मिश्रा, संभागीय संगठन मंत्री जितेन्द्र लिटोरिया, भाजपा जिलाध्यक्ष विद्याप्रकाश श्रीवास्तव ने प्रधानमंत्री के कृतित्व एवं व्यक्तित्व से युवाओं को अवगत कराया। पार्टी द्वारा इटौरा ग्राम पंचायत में नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें पांच सौ से अधिक ग्रामीण जनों का नेत्र परीक्षण कर चश्मा भी वितरित किये गये।
महिला मोर्चा द्वारा खुटेही में बच्चों को फल और किताब, कांपी पेंसिल वितरित की गई। महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष मनीषा पाठक ने बच्चों को प्रधानमंत्री के जीवन चरित्र से अवगत कराया। रीवा जिले के सभी मण्डलों में पार्टी द्वारा प्रधानमंत्री का जन्म दिवस गरिमा के साथ सेवा संकल्प के साथ मनाया गया। जिसमें बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.