scriptकोटा में विकास की अंधी दौड़, 200 साल पुराना बरगद किया घायल | Patrika News
खास खबर

कोटा में विकास की अंधी दौड़, 200 साल पुराना बरगद किया घायल

5 Photos
4 years ago
1/5

कोटा। आईएल फैक्ट्री की जमीन पर बनाई जा रही आवासीय योजना के लिए बड़े पेड़ों की कटाई की जा रही है।

2/5

कोटा। आईएल फैक्ट्री की जमीन पर बनाई जा रही आवासीय योजना के लिए पुराने बरगद को काटे जाने की सूचना पर पर्यावरण प्रेमी पहुंचे और पड़े के पास खड़े हो गए।

3/5

कोटा। आईएल फैक्ट्री की जमीन पर बनाई जा रही राजीव गांधी स्पेशल योजना में इस तरह पेड़ काटे जा रहे हैं।

4/5

कोटा। राजीव गांधी स्पेशल योजना के बाहर पेड़ काटने के विरोध में प्रदर्शन करते शहर के लोग।

5/5

कोटा। जहां पड़े काटे जा रहे हैं वहां पर्यावरण प्रेमी मोरों को दाने खिलाने आते हैं।

loksabha entry point
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.