बूंदी

केशवरायपाटन विधानसभा क्षेत्र में राजकीय महाविद्यालय खोलने की मांग

केशवरायपाटन विधानसभा क्षेत्र में राजकीय महाविद्यालय खोलने की मांग ने अब जोर पकड़ लिया। पूर्वजिला प्रमुख राकेश बोयत ने इसके लिए मुख्यमंत्री को पत्र लिखा। पत्र में बताया कि विधानसभा क्षेत्र में दो उपखंड मुख्यालय है।

बूंदीAug 07, 2020 / 06:05 pm

पंकज जोशी

केशवरायपाटन विधानसभा क्षेत्र में राजकीय महाविद्यालय खोलने की मांग

केशवरायपाटन विधानसभा क्षेत्र में राजकीय महाविद्यालय खोलने की मांग
पूर्व जिला प्रमुख राकेश बोयत ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र
बूंदी. केशवरायपाटन विधानसभा क्षेत्र में राजकीय महाविद्यालय खोलने की मांग ने अब जोर पकड़ लिया। पूर्वजिला प्रमुख राकेश बोयत ने इसके लिए मुख्यमंत्री को पत्र लिखा। पत्र में बताया कि विधानसभा क्षेत्र में दो उपखंड मुख्यालय है।
प्रमुख कस्बे लाखेरी, इंद्रगढ़, करवर की सरकारी महाविद्यालयों से दूरी 70 किलोमीटर से भी अधिक है। विधानसभा मुख्यालय केशवरायपाटन में भी सरकारी महाविद्यालय नहीं है। ऐसे में यहां छात्र-छात्राओं को 12वीं पास करने के बाद मुसीबत उठानी पड़ रही है। निर्धन वर्ग के विद्यार्थी तो उच्च शिक्षा भी ग्रहण नहीं कर पाते। छात्राएं स्वयंपाठी रहकर पढ़ाई पूरी कर रही हैं। ऐसे में सरकार अपनी घोषणा के अनुसार विधानसभा क्षेत्र में उपखंड के अनुसार दो राजकीय महाविद्यालय खोलने की जल्द घोषणा करें। बोयत ने बताया कि वह इस मसले को लेकर जल्द शिक्षामंत्री से भी मिलेंगे।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.