ग्वालियर

सवाल सुनते ही दबाया बजर, जीते पुरस्कार

जीवाजी यूनिवर्सिटी का यूथ फेस्टिवल

ग्वालियरOct 16, 2019 / 11:35 am

Mahesh Gupta

सवाल सुनते ही दबाया बजर, जीते पुरस्कार

देश के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के नायक तात्या टोपे का पूरा नाम क्या था…, चेतन भगत के उपन्यास थ्री मिस्टेक ऑफ माई लाइफ पर आधारित मूवी कौन सी थी… कुछ इसी तरह के प्रश्न सुनते ही पहले बजर दबाकर सी उत्तर दिया और विनर बने। मौका था अंतर महाविद्यालयीन स्तरीय युवा उत्सव के दौरान हुई प्रश्नमंच प्रतियोगिता का, जिसमें सात टीमों ने भाग लिया। सबसे ज्यादा सही उत्तर देने पर साइंस कॉलेज को विजयी टीम घोषित किया गया। युवा उत्सव के दूसरे दिन कई प्रतियोगिताएं हुईं। सभी प्रतियोगिताओं में पार्टिसिपेंट्स ने बेहतर परफॉर्म किया।

कार्टून अगेंस्ट करप्शन पर बनाए कार्टून
युवा उत्सव में आयोजित प्रतियोगिताओं की कड़ी में कार्टून कॉम्पीटिशन भी हुआ, जिसका विषय भ्रष्टाचार रखा गया था। इसमें प्रतिभागियों ने भ्रष्टाचार मुक्त भारत का संदेश कार्टून के माध्यम से दिया। इसके साथ ही एकल गायन, समूह गायन, रंगोली, पोस्टर मेकिंग आदि प्रतियोगिताएं हुईं।

ये रहे विनर
प्रश्नमंच में प्रथम साइंस कॉलेज, द्वितीय एसएलपी, तृतीय एमएलबी कॉलेज रहा। इसी प्रकार कार्टूनिंग में प्रथम दुष्यंत सिंह, साइंस कॉलेज, द्वितीय- शिवानी कुशवाह, एसएलपी कॉलेज, तृतीय अभिषेक, एमएलबी कॉंलेज से रहे। एकल गायन में प्रथम मानस अभिराम, माधव कॉलेज, द्वितीय एससी वर्गीस, वीआरजी, तृतीय- ज्योति तोमर, एमएलबी रहे। समूह गायन में प्रथम एमएलबी, द्वितीय- माधव कॉलेज रहा। इसी प्रकार रंगोली में प्रथम यशा भारद्वाज, वीआरजी, द्वितीय- राखी, महाराज मानसिंह कॉलेज और तृतीय- मनीषा बाथम, डॉ. भगवत सहाय कॉलेज रहा। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में प्रथम- अभिषेक राय, एमएलबी, द्वितीय विकास राजे, भगवत सहाय और तृतीय शिवानी कुशवाह, एसएलपी रही।

कोलॉज, माइम और स्किट आज
अंतर महाविद्यालयीन स्तरीय युवा उत्सव के तीसरे दिन बुधवार को कोलाज, क्ले मॉडलिंग, माइम, एकांकी, स्किट और मिमिक्री प्रतियोगिताएं होंगी। ये प्रतियोगिताएं गालव सभागार में सुबह 10.30 बजे से होंगी।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.