छिंदवाड़ा

छिंदवाड़ा को दो हजार करोड़ की सौगात, जानिए किसे क्या मिला

निर्माण कार्यों का लोकार्पण, भूमिपूजन व शिलान्यास किया

छिंदवाड़ाMar 01, 2019 / 11:22 am

prabha shankar

patrika

छिंदवाड़ा. मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मेडिकल कॉलेज, कार्डियक सेंटर, सुपर स्पेशलिटी चिकित्सालय, माचागोरा बांध समेत जय किसान फसल ऋण माफी प्रमाण-पत्र वितरण किया। साथ ही कृषि विज्ञान मेला में 1944.30 करोड़ की लागत के निर्माण कार्यों का लोकार्पण, भूमिपूजन व शिलान्यास किया। इसमें जल संसाधन विभाग अंतर्गत 142.89 करोड़ की लागत से पेंच माइक्रो सिंचाई कॉम्प्लैक्स, जनजातीय कार्य विभाग अंतर्गत 35 करोड़ से जनजातीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को समर्पित संग्रहालय, नगर निगम अंतर्गत 35 करोड़ की लागत से मुख्यमंत्री शहरी अधोसंरचना विकास योजना, 15 करोड़ की लागत से निगम क्षेत्र में शामिल 24 गांव में सडक़, पुलिया एवं 10 करोड़ की लागत से शहरी यातायात-आवागमन कार्य, लोक निर्माण विभाग से 2.96 करोड़ की लागत से 3.5 किमी मार्ग, 58 लाख से 0.60 किमी में एलाइनमेंट कार्य, पुलिस विभाग अंतर्गत 54.80 करोड़ की लागत से पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों के आवास भवन, विकास प्राधिकरण से 5.29 करोड से पिपलानारायणवार से कोपरावाड़ी के जाम नदी पर 700 मीटर चैनेज पुल निर्माण, 1.90 करोड़ की लागत से पिपलानारायणवार से छिंदेवाड़ी मार्ग के जाम नदी पर 200 मीटर चैनेज पुल निर्माण, 1.17 करोड़ की लागत से लालगांव रामपुरी मार्ग के पेंच नदी पर 2030 मीटर चैनेज पुल निर्माण, 1.67 करोड़ की लागत से सारना टी-1 से चन्हिया मार्ग पर बोहना नाला के 1950 मीटर लम्बाई के ब्रिज निर्माण, 1.16 करोड़ की लागत से धनौरा से छुआ रोड में लामटी नाला पर 100 मीटर चैनेज निर्माण, 1.02 करोड की लागत से बम्हनी-राजोला खापाढाना रोड दूधनदी पर 2000 मीटर चैनेज निर्माण, 2.44 करोड़ की लागत से लहगडुआ से काजरा रोड के मंधान नदी पर 1939 मीटर चैनेज निर्माण और 3.77 करोड़ लागत जमतरा से टोटकादेही रोड के कन्हान नदी पर 6300 मीटर चैनेज निर्माण, नगर पालिका परिषद सौंसर अंतर्गत 20 लाख रुपए लागत के पांचवीं टेकड़ी पर गौशाला निर्माण, 1.72 करोड़ की लागत से स्व. रेवनाथ चौरे पार्क के समीप स्वीमिंग पूल और जिम हॉल, जल संसाधन विभाग अंतर्गत 1343.80 करोड़ के पेंच व्यपवर्तन वृहद परियोजना चौरई माचागोरा बांध, मप्र पावर ट्रांसमिशन कं. लि. जबलपुर के 35.43 करोड़ की लागत से ग्राम करलाखुर्द के 132 केवी उपकेंद्र, मप्र पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण के 3.80 करोड़ के ग्राम पचमढ़ीढाना, 3.20 करोड़ से चांदामेटा, 1.91 करोड़ से ग्राम कोडिया और 1.73 करोड़ से ग्राम जाखावाड़ी में 33/11 केव्ही उपकेंद्रों का निर्माण, सेतु निर्माण, उप संभाग छिंदवाड़ा अंतर्गत 7.80 करोड़ से चरइकलां से दरबई मार्ग में पेंच नदी पर उच्चस्तरीय पुल निर्माण, निगम क्षेत्र की 4.50 करोड़ की 16 सिटी बस, नगरीय निकाय सौंसर के वार्ड क्रमांक 11 में 1.31 करोड़ से मंगलभवन और वार्ड 14 में 98 लाख से नगर पालिका भवन निर्माण आदि शामिल है।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.