scriptसीएम कमलनाथ से मिला छिंदवाड़ा के किसानों का दल | Chhindwara farmers team met CM | Patrika News
छिंदवाड़ा

सीएम कमलनाथ से मिला छिंदवाड़ा के किसानों का दल

समस्या का उचित समाधान न होता देख युवा नेता सोपान कोहले ने गत दिनों सीएम कमलनाथ के समक्ष उक्त समस्या को संज्ञान में लाया।

छिंदवाड़ाDec 10, 2019 / 05:34 pm

Sanjay Kumar Dandale

Chindwara farmers team met CM

Chhindwara farmers team met CM

छिंदवाड़ा/मोहगांव / विगत कई दिनों से सौंसर क्षेत्र मे निर्माणाधीन नंदेवानी जलाशय को लेकर किसानों द्वारा उचित मुआवजा मिले इसकेे लिए शासन प्रशासन एवं आला अधिकारियों के समक्ष अपनी मांग रखी थी, किंतु समस्या का उचित समाधान न होता देख युवा नेता सोपान कोहले ने गत दिनों सीएम कमलनाथ के समक्ष उक्त समस्या को संज्ञान में लाया।
इसके बाद नंदेवानी जलाशय के किसानों का एक दल युवा नेता सोपान कोहले के नेतृत्व में सोमवार को मुख्यमंत्री के निवास पर जाकर मिला । कमलनाथ ने मामलें की गंभीरता को देखते हुए तत्काल उच्च अधिकारियों को निर्देशित कर नंदेवानी जलाशय के मुआवजे को लेकर रिपोर्ट तलब की। मुआवजे को लेकर किसानों के साथ हुए अनिमितताओं को लेकर पूरे प्रकरण को संज्ञान मे लिया।
नंदेवानी जलाशय के मुआवजे को लेकर किसानों का जो दल मिला उसमें क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक मानापुरे, अनिरूद्ध दुफारे, सुदामा मानमोडे, प्रहलाद गोहिते, हीरु उइके, धनवत गोहिते, गजरूजी मरकाम, संरपच नंदेवानी रामभाऊ टेकाम, नदुंजी बारंगे, सुमंत सिंह धुर्वे, प्रकाश उइके, हेमंत तिवारी एवं किसान साथी उपस्थित थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो