नागौर

स्कूली बच्चों को स्काउटिंग से जोड़ें- सौरभ स्वामी

Nagaur. ताउसर में राजस्थान राज्य भारत काउट गाइड का यूनिट लीडर बेसिक कोर्स सम्पन्न-ताउसर गांव की बालिका योगिता भाटी ने अतिथियों को भेंट की मिनियेचर पेटिंग-कोरोना वारियर्स को कलक्टर ने किया सम्मानित

नागौरOct 05, 2021 / 10:33 pm

Sharad Shukla

Collector Jitendra Kumar Soni felicitating the Corona Warriors at the closing ceremony of the Unit Leader Basic Course of Rajasthan State Bharat Cout Guide at Tausar

नागौर. स्काउट व गाइड मानवीयता की स्वस्थ परम्परा है। इससे जुडकऱ व्यक्ति जीवन के सकारात्मक लक्ष्यों की आगे बढ़ता है। स्कूली बच्चों को स्काउटिंग से जोड़ें ताकि वे अपने जीवन का अच्छा लक्ष्य निर्धारित कर सकें। यह बात राज्य के माध्यमिक शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी ने सोमवार को मुख्य अतिथि के तौर पर ताउसर ग्राम में आयोजित राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड के जिला स्तरीय यूनिट लीडर बेसिक कोर्स के समापन समारोह को संबोधित करते हुए कही।
माध्यमिक शिक्षा निदेशक स्वामी ने कहा कि शिक्षक समाज सेवा के हर क्षेत्र में अग्रणी रहा है। कोरोना काल में मानव सेवा से लेकर शिक्षण सेवा तक मे ंनायाब उदाहरण दिया। शिक्षा निदेशक ने कहा कि राजस्थान के सरकारी शिक्षकों ने कोरोना काल के दौरान गांव-ढाणी व पहाड़ी क्षेत्रों तक में बैठे परिवारों के बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाई करवाकर देश भर में उदाहरण प्रस्तुत किया।उन्होंने ताउसर में राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड की ओर से आयोजित बेसिक कोर्स कैम्प में संभागियों के अनुशासन, यहां आयोजित गतिविधियों की सराहना की।
अध्यक्षीय उद्बोधन में जिला कलक्टर एवं स्टेट कमिश्नर भारत स्काउट एवं गाइड डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने कहा कि किसी के ओर के लिए नहीं, खुद के व्यक्तित्व और कृतित्व को अलग पहचान दिलाने के लिए स्काउटिंग से जुड़ें। जिला कलक्टर सोनी ने माध्यमिक शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी द्वारा स्काउट व गाइड के प्रोत्साहन के लिए किए गए कार्यों का जिक्र करते हुए उन्हें साधुवाद दिया। स्काउट व गाइड कैंप स्थल में सुविधाएं मुहैया करवाने तथा आवश्यक ढांचागत कार्य करवाने में सहयोग करने वाले ताउसर ग्राम के भामाशाहों के योगदान को भी सराहा। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी राजेंद्र कुमार शर्मा ने कलेक्टर डॉ जितेंद्र कुमार सोनी के मार्गदर्शन में हुए नवाचारों का उल्लेख किया. इससे पूर्व स्वागत भाषण देते हुए भारत स्काउट एवं गाइड के सीओ अशफाक पंवार ने शिविर की गतिविधियों पर प्रकाश डाला। राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड के बेसिक कोर्स शिविर का प्रतिवेदन भंवरलाल शर्मा, भंवरसिंह राठौड़, राजेन्द्र प्रसाद पारीक, भुगानाराम ने प्रस्तुत किया। इस मौके पर शिविरार्थियों की ओर से सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी गई। इस दौरान ताउसर गांव की बालिका योगिता भाटी ने लकड़ी पर की गई मिनियेचर पेंटिंग समारोह के मुख्य अतिथि माध्यमिक शिक्षा निदेशक सौरभ भाटी व जिला कलक्टर जितेन्द्र कुमार सोनी को भेंट की। समारोह में गांधी दर्शन समिति के जिला सह संयोजक हीरालाल भाटी, सह संयोजक दिनेश देवड़ा, ग्राम पंचायत ताउसर की सरपंच जानकी देवी, सीओ गाइड मीनाक्षी भाटी, समाजसेवी बलदेवराम भाटी, कृपाराम देवड़ा, धर्माराम भाटी आदि मौजूद थे।
सेवा को मिला सम्मान
राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड के जिला स्तरीय यूनिट लीडर बेसिक कोर्स के समापन समारोह में माध्यमिक शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी तथा जिला कलक्टर जितेन्द्र कुमार सोनी ने स्काउट व गाइड रामदेव पारीक, मकराना, कानाराम पलिया, डेगाना, सुनीता बडग़ुजर, कुचामन सिटी, सुनील, परबतसर को कोरोना वॉरियर के रूप में प्रशिस्त पत्र देकर सम्मानित भी किया, संचालन राजेन्द्र प्रसाद पारीक व सुभाष पारीक ने किया।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.