scriptCorona Effect: होलसेल में फल-सब्जियों के दाम कम, खुले बाजार में मनमाने रेट | Corona Effect: Vegetables price hike in open market | Patrika News
अजमेर

Corona Effect: होलसेल में फल-सब्जियों के दाम कम, खुले बाजार में मनमाने रेट

प्रशासन की होम डिलीवरी व्यवस्था फेल

अजमेरMar 31, 2020 / 08:59 am

raktim tiwari

vegetables price hike

vegetables price hike

अजमेर. रोजमर्रा की जिंदगी में हरीसब्जियां और फल की सर्वाधिक जरूरत पड़ती है। रसोईघर का सीधा संबंध सब्जियों से है।

अजमेर में ब्यावर रोड स्थित सब्जी मंडी में देश के अन्य भागों और जिले के ग्रामीण-शहरी इलाकों से हरी सब्जियों और फलों की आवक होती है। लॉकडाउन के चलते देश के अन्य प्रांतों से सब्जी-फल की आवक घटी है, लेकिन स्थानीय स्तर पर आपूर्ति कम नहीं हुई है। उधर जिला प्रशासन स्तर पर गली-मोहल्लों में सब्जी-फलों की होम डिलीवरी व्यवस्था नजर नहीं आई है। लोग ठेले अथवा दुकानों से महंगे भाव पर सब्जियां खरीदने को मजबूर हैं।
यह भी पढ़ें

#Lockdown-आटा 30 और चीनी 40 रुपए से ज्यादा में नहीं बिकेगी

होम डिलीवरी का नहीं अता-पता
प्रशासन ने किराना सामान के लिए 25 चल दुकानें अधिग्रहित की हैं। इनके अधिकृत दुकानदारों से फोन पर संपर्क कर लोग आटा, आलू, प्याज, चना दाल, चावल ले रहे हैं। इनमें से कई राशन की दुकानें हैं। लोगों के घरों तक परचूनी सामान, सब्जियां पहुंचाने के लिए होम डिलीवरी व्यवस्था का अता-पता नहीं है। प्रशासन की चल दुकानें भी कॉलोनी-गली-मोहल्लों में नहीं पहुंच रही। क्षेत्रीय पार्षदों तक को इनकी जानकारी नहीं है।
यह भी पढ़ें

#Covid कोरोना वॉरियर्स से मकान खाली करवाया तो कार्रवाई

यह हैं फल-सब्जी मंडी के होलसेल रेट (प्रति किलो)
आलू-19 से 21
प्याज-19 से 22
फूल गोभी-14 से 15
पत्ता गोभी-14 से 15
टमाटर 22 से 25
हरी मिर्ची-31-32
पालक-15-16
ककड़ी-24-25
अदरक-55 से 62
हरा धनिया-18 से 20
पुदीना-18 से 20
बैंगन-19 से 21
काशीफल-13-14
ग्वारफली-32-33
भिंडी-32-33
(जैसा ब्यावर रोड होलसेल फल-सब्जी मंडी के सचिव एम.एल. सैनी ने बताया)
यह भी पढ़ें

Ajmer News तीन हजार से ज्यादा जायरीन फंसे हैं दरगाह क्षेत्र में

मंडी में आम दिनों में पहुंचते हैं वाहन
बड़े ट्रक-35 से 45
पिकअप जीप -35 से 40
लोडिंग टेम्पो-175 से 180

ठेले-दुकानों पर ये हैं सब्जियों के भाव
आलू-35 से 40 रुपए प्रति कि.ग्रा
प्याज-35 से 40 रुपए प्रति.कि.ग्रा
फूल गोभी-25 से 35
पत्ता गोभी-25 से 35
टमाटर-35 से 45
हरी मिर्ची-35 से 50
पालक-20 से 25
ककड़ी-25 से 35
अदरक-80 से 90
हरा धनिया-35 से 45
पुदीना-35 से 45
बैंगन-25 से 30 रुपए
काशीफल-20 से 25
वारफली-120
भिंडी-120
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो