खास खबर

शाम को एक और मरीज की पुष्टि, गुरुवार को मिले कुल 5 पॉजिटिव

संक्रमित मरीजों के आंकड़े में दोबारा आई तेजी

Jul 02, 2020 / 07:48 pm

Kanaram Mundiyar

कोटा. गुरूवार को 5 नए कोरोना संक्रमित (Corona positive) मिल है। शाम को आई रिपोर्ट में गोविंद नगर निवासी 14 वर्षीय बालक कोरोना पॉजिटिव मिला है। वहीं सुबह आई रिपोर्ट में 38 वर्षीय पुरुष , अभिषेक एंडर क्लब, 37 वर्षीय पुरुष ,आदर्श नगर बोरखेड़ा, बालाकुंड निवासी 12 वर्ष व 37 वर्ष महिला में संक्रमण की पुष्टि हुई है। वहीं बारां जिले में 2 व एक मामला बूंदी में भी सामने आया है। इसी के साथ कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 681 हो गया है।
यह भी पढ़ें
सीए अर्थव्यवस्था के डॉक्टर, नए भारत के निर्माण में उनकी भूमिका अहम

बुधवार को मिले थे 7 संक्रमित
बुधवार को आई रिपोर्ट में 7 संक्रमित मिले थे । वहीं रेलवे स्टेशन क्षेत्र में 25 जून को लावारिस अवस्था में मिली कोरोना पॉजिटिव महिला की बुधवार को मौत हो गई। अस्पताल अधीक्षक डॉ. सीएस सुशील ने बताया कि उसे 108 एम्बुलेंस से एमबीएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। उसकी कोविड की जांच कराई गई थी। वह पॉजिटिव आई थी। 26 जून को उसे कोविड़ अस्पताल में उसे रैफर किया था। होश में आने के बाद महिला ने खुद को झांसी के पास डाबरा निवासी लक्ष्मी बताया था, लेकिन उसके बेटे दीपक से बात की तो उसने कानपुर निवासी बताया। उसकी मां का नाम पुष्पा देवी व मानसिक रुप से अवस्थ बताया था। भर्ती के समय से उसकी हालत गंभीर बनी हुई थी।

Home / Special / शाम को एक और मरीज की पुष्टि, गुरुवार को मिले कुल 5 पॉजिटिव

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.