छिंदवाड़ा

गुलाबरा से लेकर गांधीगंज की रोड सेनिटाइज

नगर निगम आयुक्त ने किया निरीक्षण

छिंदवाड़ाMar 29, 2020 / 05:30 pm

chandrashekhar sakarwar

गुलाबरा से लेकर गांधीगंज की रोड सेनिटाइज


इमलीखेड़ा से मिली निजी फागिंग मशीन
छिंदवाड़ा / कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए नगर निगम द्वारा हर दिन मुख्य सडक़ों पर हाइपोक्लोराइट का छिडक़ाव किया जा रहा है। शनिवार को गुलाबरा, छोटा बाजार और गांधीगंज की मुख्य सडक़ों को मशीन से सेनिटाइज किया गया। इसका निरीक्षण निगम आयुक्त राजेश शाही ने किया। इस दौरान इमलीखेड़ा की एक औद्योगिक इकाई ने निगम को निजी फागिंग मशीन भी उपलब्ध कराई है। इसका उपयोग भी छोटी गली-मोहल्लों में किया जाएगा।
निगम से मिली जानकारी के अनुसार लॉकडाउन में निगम की एक बड़ी रिस्पांस मशीन के अलावा छोटी स्प्रे मशीन भी छिडक़ाव में लगी है। इससे कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा कम होगा। निगम आयुक्त ने शहर के अलग-अलग स्थानों पर कर्मचारियों की ड्यूटी लोगों के हाथ धुलाने के लिए भी लगाई गई है। इसके साथ ही सुबह कर्मचारियों को सफाई के लिए मुस्तैद किया गया है।
प्राइवेट सफाई कर्मचारियों को वेतन भुगतान

नगर निगम के स्वच्छता प्रभारी अनिल मालवी ने बताया कि प्राइवेट सफाई कर्मचारियों को उनकी कम्पनी ने वेतन भुगतान कर दिया है। इसके बाद कर्मचारियों ने शहर के 24 वार्ड की नियमित सफाई की।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.