scriptक्यों योगी आदित्यनाथ का कायल हुआ पाकिस्तानी मीडिया | CORONA : Why Yogi Adityanath's convincing Pakistani media | Patrika News
खास खबर

क्यों योगी आदित्यनाथ का कायल हुआ पाकिस्तानी मीडिया

-उत्तर प्रदेश की आबादी पाकिस्तान से अधिक होने के बावजूद मुख्यमंत्री ने कोरोना के प्रसार पर प्रभावी रोक लगाई है
-yogi adityanath controlled corona in up

Jun 08, 2020 / 03:39 pm

pushpesh

क्यों योगी आदित्यनाथ का कायल हुआ पाकिस्तानी मीडिया

योगी आदित्यनाथ

लखनऊ. कोरोना संकट के दौर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यों को दुनियाभर में सराहा जा रहा है। इतना ही नहीं भारत से बैर रखने वाले देश पाकिस्तान में मीडिया भी उनका कायल हो गया है। पाकिस्तान के चर्चित अखबार द डॉन के सम्पादक फहद हुसैन कोरोना के दौरान योगी द्वारा उठाए गए कदमों की तारीफ करते हुए उनके मुरीद हो गए हैं। फहद ने अपने ट्वीट के साथ एक ग्राफ शेयर करते हुए लिखा है, ‘ये ग्राफ ध्यान से देखिए…उत्तर प्रदेश और पाकिस्तान की तुलना की जाए तो आप ये देख सकते हैं कि पाकिस्तान में उत्तर प्रदेश से कहीं अधिक मौतें हुई हैं। मैं एक चार्ट के माध्यम से आपको ये समझाऊंगा। यूपी ने कड़ाई से लॉक डाउन का पालन कराया, लेकिन पाकिस्तान में यह नहीं हो सका जिसका नतीजा है कि यहां संक्रमण और मौतों की दर ज्यादा है, जबकि उत्तर प्रदेश में कम है।’
पाकिस्तान से ज्यादा आबादी उत्तर प्रदेश की
एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा, ‘उत्तर प्रदेश की जनसंख्या 22 करोड़ 50 लाख के करीब है और पाकिस्तान की 20 करोड़ से थोड़ी अधिक। दोनों का प्रोफाइल एक जैसा है और साक्षरता दर भी समान है। पाकिस्तान में उत्तर प्रदेश के मुकाबले प्रति किलोमीटर जनसंख्या घनत्व कम है और प्रति व्यक्ति आय अधिक है। लेकिन तब भी उत्तर प्रदेश में कोविड 19 से कम मौतें हुई हैं।’
पाक में दस गुना ज्यादा संक्रमित
उत्तर प्रदेश में अभी तक कोरोना संक्रमितों की संख्या दस हजार के आसपास है, जबकि पाकिस्तान में संक्रमितों का आंकड़ा एक लाख पार कर गया। वहीं पाकिस्तान में मरने वालों की संख्या दो हजार से ऊपर पहुंच गई, जबकि उत्तर प्रदेश में अभी तक 275 लोगों की इससे जान गई है।

Home / Special / क्यों योगी आदित्यनाथ का कायल हुआ पाकिस्तानी मीडिया

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो