scriptPLOGGING : देश के पहले प्लॉगर, जॉगिंग के साथ कूड़ा भी उठाते हैं | Country's first ploggers, jogging and also picking up garbage | Patrika News

PLOGGING : देश के पहले प्लॉगर, जॉगिंग के साथ कूड़ा भी उठाते हैं

Published: Nov 23, 2020 05:15:44 pm

Submitted by:

pushpesh

-50 शहरों में एक हजार किलोमीटर दौडकऱ सफाई के प्रति जागरूकता पैदा की-Ripu Daman Bevli

देश के पहले प्लॉगर, जॉगिंग के साथ कूड़ा भी उठाते हैं

Ripu Daman Bevli

ये हैं देश के पहले प्लॉगर रिपुदमन बेवली। दरअसल, सुबह की सैर (जॉगिंग) के दौरान कूड़ा उठाने को ‘प्लॉगिंग’ कहते हैं। रिपुदमन बेवली देश के पहले प्लॉगर हैं। उन्होने 2017 में प्लॉगिंग शुरू की और दो महीने में अपनी टीम के साथ 50 शहरों में 1000 किलोमीटर की दूरी तय की। इस दौरान 2.7 टन कूड़ा एकत्रित किया गया और लोगों को स्वच्छता के लिए जागरूक किया। केन्द्रीय खेल व युवा मामलात मंत्री किरेन रिजीजू ने पिछले वर्ष 5 दिसंबर को 50वें फिट इंडिया प्लॉगिंग रन के दौरान रिपुदमन को भारत का प्लॉगिंग एम्बेसडर नामित किया। उन्हें प्लॉगमैन ऑफ इंडिया भी कहा जाता है।
प्रधानमंत्री ने की तारीफ
प्लॉगिंग शब्द की शुरुआत 2016 में स्वीडन से हुई थी। पर्यावरण के प्रति बेवली के जुनून के कारण पिछले वर्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात में इनका जिक्र भी किया था। प्रधानमंत्री ने उनकी तारीफ करते हुए कहा, इस नौजवान ने स्वच्छता को नए मायने दिए हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो