धौलपुर

जिले में अब यहां लगाया 3 दिन के लिए कर्फ्यू

धौलपुर. जिले के सरमथुरा कस्बे में कोरोना वायरस संक्रमण का फैलाव होने के कारण जिला प्रशासन ने सख्त कदम उठाते हुए तीन दिन के लिए कफ्र्यू लगा दिया है। जिला कलक्टर राकेश कुमार जायसावाल ने बताया कि सरमथुरा में एक साथ 27 व्यक्ति संक्रमित पाए जाने से क्षेत्र में कोरोना वायरस के अत्यधिक संक्रमण की संभावना को देखते हुए कफ्र्यू लगाया गया है।

धौलपुरAug 12, 2020 / 01:22 pm

Naresh

जिले में अब यहां लगाया 3 दिन के लिए कर्फ्यू

जिले में अब यहां लगाया 3 दिन के लिए कर्फ्यू
धौलपुर. जिले के सरमथुरा कस्बे में कोरोना वायरस संक्रमण का फैलाव होने के कारण जिला प्रशासन ने सख्त कदम उठाते हुए तीन दिन के लिए कफ्र्यू लगा दिया है। जिला कलक्टर राकेश कुमार जायसावाल ने बताया कि सरमथुरा में एक साथ 27 व्यक्ति संक्रमित पाए जाने से क्षेत्र में कोरोना वायरस के अत्यधिक संक्रमण की संभावना को देखते हुए कफ्र्यू लगाया गया है। इस दौरान कस्बे मेंं जीरो मोबिलिटी क्षेत्र रहेगा। इन क्षेत्रों में किसी भी प्रकार से व्यक्तियों व वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा। बताया कि आदेश की अवहेलना करने पर कार्रवाई की जाएगी। बताया कि राजाखेड़ा के मांगरोल क्षेत्र में संक्रमण फैलाव को रोकने के लिए खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी राजाखेड़ा को उक्त क्षेत्र में सघन सैम्पलिंग करवाने के लिए निर्देशित किया गया है। इसी प्रकार सैपऊ तथा मनिया क्षेत्र में भी सैम्पलिंग आकार बढ़ाने के लिए बीसीएमओ धौलपुर को निर्देश प्रदान किए गए है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.