खास खबर

इंतजार खत्म आज जारी होगी पहली मेरिट लिस्ट … कॉलेजों में सीटों से ज्यादा पहुंचे आवेदन, कट ऑफ रहेगी हाई

राजकीय कॉलेजों मे प्रवेश की दौड़ मुश्किल भरी हो सकती है। साल-दर साल आवेदनों की संख्या बढ़ती जा रही है।

बूंदीJun 26, 2018 / 07:52 pm

Suraksha Rajora

राजकीय कॉलेजों मे प्रवेश की दौड़ मुश्किल भरी हो सकती है। साल-दर साल आवेदनों की संख्या बढ़ती जा रही है।

बूंदी. राजकीय कॉलेजों मे प्रवेश की दौड़ मुश्किल भरी हो सकती है। साल-दर साल आवेदनों की संख्या बढ़ती जा रही है। ऐसे में कॉलेज में प्रवेश लेना है तो 65 प्रतिशत से अधिक अंक लाने होगें जी हां प्रथम वर्ष के ऑनलाइन प्रवेश में सीटो से अधिक आवेदन आ चुके है।
 

27 जून को कॉलेज में प्रथम लिस्ट जारी होगी। राजकीय महाविद्यालय में कला, विज्ञान व कॉमर्स विषय की सीटों से अधिक आवेदन आ चुके है ऐसे में एक बार फिर प्रथम वर्ष में सीटों को लेकर मारामारी मचेगी।
 

राजकीय महाविद्यालय नोडल अधिकारी बी.के शर्मा ने बताया ऑनलाइन प्रवेश के साथ ही सत्यापन का कार्य भी जारी रहा । अब तक ऑनलाइन प्रवेश आवेदनों में कला और बॉयों व मैथ्स विषय में सबसे ज्यादा आवेदन प्राप्त हुए। कट ऑफ हाई जाने की संभावना है।
 

पहली सूची बुधवार को चस्पा की जाएगी। विशेषज्ञों का कहना है कि कला और बॉयो वर्ग में 70, व गणित में 72से 74 से अधिक कट ऑफ रहने की सम्भावना है।


यहां कला, सांइस वर्ग में रुझान, कॉमर्स पिछे-

कन्या महाविद्यालय में भी कला वर्ग के यहीं हाल है, सीटे कम ओर आवेदन अधिक आए है जबकि कॉमर्स में फिलहाल छात्राओंंका रूझान कम ही नजर आ रहा है।

 

प्राचार्य पी.के सालोदिया ने बताया कि कला वर्ग में अब तक 761आवेदन प्राप्त हुए है ओर कॉमर्स में सिर्फ 18 ही आवेदन आए है,जबकि कम से भी कम 20 आवेदन होना जरूरी है। हालांकि गत वर्ष की तुलना में यह आंकड़ा इस बार ज्यादा है।

Home / Special / इंतजार खत्म आज जारी होगी पहली मेरिट लिस्ट … कॉलेजों में सीटों से ज्यादा पहुंचे आवेदन, कट ऑफ रहेगी हाई

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.