हनुमानगढ़

अवध असम ट्रेन चलाने की मांग, राजस्थान पूर्वांचल युवा समिति ने डीआरएम के नाम सौंपा ज्ञापन

https://www.patrika.com/hanumangarh-news/
हनुमानगढ़. राजस्थान पूर्वांचल युवा समिति हनुमानगढ़ की ओर से शुक्रवार को उत्तर पश्चिम रेलवे के डीआरएम के नाम स्टेशन अधीक्षक को अवध आसाम रेलगाड़ी का पुन: संचालन करवाने की मांग को लेकर प्रदेश अध्यक्ष विजय सिंह चौहान के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा।
 

हनुमानगढ़Feb 14, 2021 / 09:53 am

Purushottam Jha

अवध असम ट्रेन चलाने की मांग, राजस्थान पूर्वांचल युवा समिति ने डीआरएम के नाम सौंपा ज्ञापन

अवध असम ट्रेन चलाने की मांग, राजस्थान पूर्वांचल युवा समिति ने डीआरएम के नाम सौंपा ज्ञापन
हनुमानगढ़. राजस्थान पूर्वांचल युवा समिति हनुमानगढ़ की ओर से शुक्रवार को उत्तर पश्चिम रेलवे के डीआरएम के नाम स्टेशन अधीक्षक को अवध आसाम रेलगाड़ी का पुन: संचालन करवाने की मांग को लेकर प्रदेश अध्यक्ष विजय सिंह चौहान के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि अवध आसाम रेलगाड़ी के बंद होने से दिल्ली और पूर्वोत्तर की ओर जाने में हजारों लोगों को असुविधा हो रही है। खर्चा भी अत्यधिक लग रहा है। दिल्ली एवं पूर्वांचल के मूल निवासी हजारों की तादाद में आवागमन करते हैं। उन्होंने बताया कि उक्त रेल गाड़ी से हजारों लोगों का हित जुड़ा है। इसके साथ-साथ रेलवे वॉशिंग लाइन के लिए पिछले काफी लंबे समय से हनुमानगढ़ वासियों की मांग है। इसके परिणाम का इंतजार हनुमानगढ़ के लोग कर रहे हैं। हनुमानगढ़ के रेलवे परिक्षेत्र में वॉशिंग लाइन के लिए पर्याप्त भूमि भी उपलब्ध है। रेलवे वॉशिंग लाइन बनने से इस भूमि का सही उपयोग भी होगा और हनुमानगढ़ को नई सौगात भी मिलेगी। राजस्थान पूर्वांचल युवा समिति ने डीआरएम के नाम ज्ञापन सौंपकर अवध आसाम रेलगाड़ी का पुन: संचालन करने एवं हनुमानगढ़ को वॉशिंग लाइन की सौगात देने की मांग की है। प्रदेशाध्यक्ष विजय सिंह चौहान ने कहा कि 26 फरवरी को रेलवे के जीएम को भी ज्ञापन देकर घेराव कर अपनी मांगे रखी जाएंगी। इस मौके पर समिति के दिलखुश मंडल, दीपक कश्यप, संजीत कुमार मौर्य, राजू दास, अमित कुमार, राजू स्वामी, विशु वर्मा, अशोक गौतम, कमलेश सहित अन्य शहरवासी मौजूद थे।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.