script

अजब-ग़ज़ब : सिर्फ एक थप्पड़ आजीवन कारावास करवा सकता है!

locationजयपुरPublished: Nov 24, 2020 09:04:33 am

Submitted by:

Mohmad Imran

भारत के ऐसे क़ानून जो आपको दांतों तले उंगलियां दबाने को विवश कर देगा

थप्पड़

थप्पड़

नियम और कानून हमारी सुरक्षा और अपराधों से रोकथाम के लिए बनाए गए हैं। लेकिन भारत समेत बहुत से देशों में ऐसे अजीबो-गरीब कानून हैं जिन्हें जानने के बाद हंसी तो आती ही है इन पर यकीन कर पाना भी मुश्किल हो जाता है। हमारे देश में भी कुछ कानून ऐसे हैं जो पूर्ण रूप से स्पष्ट न होने के कारण लोगों को भ्रम में डाल देते हैं। ऐसा ही एक कानून है भारतीय दंड संहिता (IPC) 1860 की धारा 394।
भारतीय दंड संहिता (IPC) 1860 की धारा394 के तहत एक थप्पड़ मारने (to slap someone) के लिए भी दोषी व्यक्ति को जीवन भर के लिए कारावास (LIFE TIME IMPRISONMENT) की सजा मिल सकती है। दरअसल, मारपीट के सामान्य मामलों के इतर लूट, डकैती और भय फैलाने के लिए किसी को थप्पड़ मारे तो यह सजा हो सकती है।

10 साल तक का कारावास:
कानून की इस धारा के तहत ऐसा करना गैर-जमानती (non bailable) अपराध है, जिसके लिए आरोपी को आजीवन कारावास अथवा जुर्माने के साथ 10 साल की कठोर सजा हो सकती है।

ट्रेंडिंग वीडियो