टोंक

बस स्टैण्ड परिसर में जिला दर्शन फोटो गैलेरी शुरू

बस स्टैण्ड परिसर में बनाई गई फोटो गैलेरी की शुरुआत मंगलवार शाम नगर परिषद लक्ष्मी जैन ने किया। इसको लगाए अभी कुछ ही दिन है।

टोंकJul 18, 2019 / 11:43 am

MOHAN LAL KUMAWAT

टोंक बस स्टैण्ड पर फोटो गैलेरी की शुरुआत करती सभापति।

टोंक. बस स्टैण्ड bus stand परिसर में बनाई गई फोटो गैलेरी photo gallery की शुरुआत मंगलवार शाम नगर परिषद City Council लक्ष्मी जैन ने किया। इसको लगाए अभी कुछ ही दिन है।
read more : जनसुनवाई से अनुपस्थित रहने पर पटवारी पर गिरी गाज, जिला कलक्टर ने किया निलम्बित

जबकि नगर परिषद City Council को हेमू कालानी सर्कल पर बनाईसब्जी मंडी का उद्घाटन याद नहीं आ रहा है। इधर, सभापति ने बताया कि जिला दर्शन District visit गैलेरी में जिले के सभी पर्यटन स्थल, tourist spot ऐतिहासिक इमारतें Historical buildings व सभी धर्मों की प्रमुख धार्मिक स्थानों Religious places के चित्रों के ब्लॉक आउट एलइडी बोर्ड LED board लगाए गए हैं।
 

read more : जल शक्ति अभियान को लेकर छात्राओं ने प्रभातफेरी निकाली


नगर परिषद City Council क्षेत्र के अलावा जिले के सभी प्रमुख स्थान के चित्र लगाए गए हैं। इसमें अन्नपूर्णा गणेश मंदिर, जामा मस्जिद, कामधेनु सर्कल, सुनहरी कोठी, बीसलपुर बांध, हाथी भाटा, जोधपुरिया धाम, अखिलेश्वर धाम आवां,
 

हाडी रानी बावड़ी, टोडारायसिंह जैन मंदिर आवां, विवेकानंद सर्कल, सुभाष सर्कल, गांधी पार्क, अंबेडकर सर्कल, सर्किट हाउस, एपीआरटी, नेहरू पार्क, पटेल सर्कल, अमर शहीद, हेमू सर्कल, अग्रसेन सर्कल, जैन मंदिर, पवेलियन ग्राउंड,
 

बीसलदेव मंदिर बीसलपुर, डिग्गी कल्याण मंदिर, धन्ना भगत गुरुद्वारा धुवां, इंदिरा गांधी सर्कल, चतुर्भुज तलाब, नगरपरिषद कार्यालय व महापुरुषों great men के चित्र लगाए हैं। इस अवसर पर पार्षद गंगाधर यादव, विकास लोधी, आनंद माथुर, प्रधान सिंह, दुर्गेश गुप्ता, सुनील, पप्पू लाल आदि मौजूद थे।
 


यहां नहीं है नजरें इनायत
नगर परिषद City Council ने 70 लाख रुपए की लागत से हेमू कालानी सर्कल के समीप मंडी का निर्माण तो करा दिया, लेकिन अब उसका उद्घाटन भूल गए हैं। जबकि मंडी को शुरू कराने को लेकर सब्जी विक्रेता कई बार प्रदर्शन कर चुके हैं। इसके बावजूद नगर परिषद इस ओर ध्यान नहीं दे रही है।
 

 

 
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.