खास खबर

सूंघकर संक्रमित को पहचान लेंगे प्रशिक्षित डॉग्स

-ब्रिटेन के वैज्ञानिकों ने छह सप्ताह का प्रशिक्षण शुरू किया

Jun 23, 2020 / 11:43 pm

pushpesh

सूंघकर संक्रमित को पहचान लेंगे प्रशिक्षित डॉग्स

कोरोनावायरस महामारी के बाद वैज्ञानिक दिन-रात शोध में जुटे हैं। ब्रिटेन की चैरिटेबल संस्था के वैज्ञानिकों ने नई तरह की शोध शुरू की है। वैज्ञानिकों का मानना है कि श्वानों में सूंघने की अद्भुत क्षमता होती है, लिहाजा वे कोरोना वायरस को पहचानने में मददगार हो सकते हैं। इस काम में मेडिकल डिटेक्शन डॉग्स, लंदन स्कूल ऑफ हाइजीन और ट्रॉपिकल मेडिसिन मिलकर काम कर रहे हैं।
संस्था का कहना है कि छह सप्ताह के प्रशिक्षण शुरू हो गया है। संस्था ने इससे पहले भी कैंसर, पार्किंसन और बैक्टीरिया जनित बीमारियों का पता लगाने के लिए श्वानों को प्रशिक्षण दे चुकी है। मेडिकल डिटेक्शन डॉग्स की संस्थापक क्लेयर गेस्ट का कहना है कि श्वान मनुष्य की त्वचा के टेंपरेचर को बारीकी से पता कर सकते हैं। हमें पूरा भरोसा है कि प्रशिक्षित डॉग्स वायरस की गंध को आसानी से पकड़ सकते हैं और यह तेजी से काम करेगा।
एयरपोट्र्स पर तैनात किया जाएगा
लंदन स्कूल ऑफ हाइजीन एंड ट्रॉपिकल मेडिसिन के चिकित्सा अधिकारी का कहना है कि मलेरिया और सांस से जुड़ी बीमारी को श्वान सटीकता से भांप लेते हैं। दरहम विवि के प्रोफेसर स्टीव लिंटसे का कहना है कि श्वानों को एयरपोर्ट आदि पर तैनात किया जा सकता है, ताकि बाहर से आने वाले आगंतुक की जांच हो सके।

Hindi News / Special / सूंघकर संक्रमित को पहचान लेंगे प्रशिक्षित डॉग्स

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.