script'Drishyam 2' actress makes shocking revelation about Tabu | 'दृश्यम 2' एक्ट्रेस ने तब्बू को लेकर किया चौंकाने वाला खुलासा: श्रिया सरन बोली, 'मुझे उन पर क्रश है' | Patrika News

'दृश्यम 2' एक्ट्रेस ने तब्बू को लेकर किया चौंकाने वाला खुलासा: श्रिया सरन बोली, 'मुझे उन पर क्रश है'

locationबस्सीPublished: Dec 11, 2022 02:03:31 pm

Submitted by:

SAVITA VYAS

एक्ट्रेस का वॉइस नोट हुआ वायरल
तब्बू और श्रिया ने एक साथ तीन फिल्मों में काम किया

'दृश्यम 2' एक्ट्रेस ने तब्बू को लेकर किया चौंकाने वाला खुलासा: श्रिया सरन बोली, 'मुझे उन पर क्रश है'
'दृश्यम 2' एक्ट्रेस ने तब्बू को लेकर किया चौंकाने वाला खुलासा: श्रिया सरन बोली, 'मुझे उन पर क्रश है'

जयपुर। बॉलीवुड की फेमस फिल्म 'दृश्यम 2Ó ने एक बार फिर से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। दर्शकों ने जितना इस फिल्म के पहले पार्ट को पसंद किया था, उतना ही इसके सीक्वल को भी पसंद किया। फिल्म में अजय देवगन, तब्बू और श्रिया सरन की एक्टिंग को काफी पसंद किया गया। इसी बीच अब फिल्म में अहम भूमिका निभाने वाली श्रिया सरन ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। श्रिया सरन ने अपनी फीमेल क्रश के बारे में बता कर सबको हैरान कर दिया है। दरअसल, हाल ही श्रिया सरन का एक वॉइस नोट सामने आया था, जिसमें उन्हें तब्बू के बारे में अपने दिल की बात कहते हुए सुना गया था। इस वॉइस नोट में वो कहती हैं कि वो तब्बू से काफी प्यार करती हैं। तब्बू हर बार मुझे इंस्पायर करती हैं। मुझे उन पर क्रश है। बता दें कि तब्बू अपने बारे में श्रिया से बाते सुनकर काफी हंसी और कहा ये सुनकर उन्हें काफी अच्छा लगा। बता दें कि तब्बू और श्रिया तीन फिल्मों में एक साथ काम कर चुकी हैं।
सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं श्रिया
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.