scriptरिमझिम बारिश से टूटी सड़के, लोग हो रहे परेशान, देखें तस्वीरें | Patrika News
खास खबर

रिमझिम बारिश से टूटी सड़के, लोग हो रहे परेशान, देखें तस्वीरें

जयपुर पीछे कुछ दिनों से लगातार हो रही रिमझिम बारिश के चलते ज्यादातर सड़के टूट चुकी है। ऐसे में लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई जगह तो वाहन स्लिप हो कर गिर रहे है और वाहन सवार घायल हो रहे है। दिखें तस्वीरें। सभी फोटोज अनुग्रह सोलोमन।

जयपुरAug 08, 2024 / 09:38 pm

अनुग्रह सोलोमन

broken roads of jaipur
1/4
सीकर रोड स्थित 14 नंबर रोड की हालत बेहद बुरी है। हैवी ट्रैफिक और बारिश के चलते लगभग पूरी रोड ही टूटी हुई है। फोटो अनुग्रह सोलोमन।
broken roads of jaipur
2/4
अजमेर रोड स्थित गांधी नगर कॉलोनी के सामने भी रोड पूरी टूट चुकी है। यहां पर सड़क की रोड़ी बिखरने से गाड़ियों के फिसलने का भी खतरा बना रहता है। फोटो अनुग्रह सोलोमन।
broken roads of jaipur
3/4
सारथी मार्ग से आगे स्थित धाबास पुलिया के नीचे लगातार बारिश का पानी भरा रहता है जिसके चलते रोड पूरी टूट चुकी है। फोटो अनुग्रह सोलोमन।
broken roads of jaipur
4/4
200 फीट बायपास की सर्विस रोड भी पूरी टूटी मिली। ट्रैफिक यहां पर रेंग रेंग कर चल रहा था। फोटो अनुग्रह सोलोमन।

Hindi News / Photo Gallery / Special / रिमझिम बारिश से टूटी सड़के, लोग हो रहे परेशान, देखें तस्वीरें

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.