खास खबर

लेफ्टिनेंट देवाशुं त्यागी को पूर्वी नौसेना कमांड रोलिंग ट्ऱॉफी

-91वें हैलिकॉप्टर कन्वर्जन कोर्स की पासिंग आउट परेड

Dec 08, 2018 / 03:00 pm

Ritesh Ranjan

लेफ्टिनेंट देवाशुं त्यागी को पूर्वी नौसेना कमांड रोलिंग ट्ऱॉफी

चेन्नई. अरक्कोणम स्थित आईएनएस राजाजी के नेवल एयर स्टेशन में 91वें हैलिकॉप्टर कन्वर्जन कोर्स की पासिंग आउट परेड आयोजित की गई। वाइस एडमिरल रणजीतसिंह ने भारतीय वायु सेना के 6 अधिकारियों को विंग्स ऑफ गोल्ड अवॉर्ड से नवाजा। आईएनएस राजाजी के कमांडिंग अधिकारी कमोडोर टी.वी. सुनील भी मौजूद थे। इस पाठ्यक्रम के तहत 21 सप्ताह का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान उन्हें हैलिकॉप्टर उड़ान की बारीकियों के बारे में बताया गया। समुद्र में संचालन, नाइट फ्लाइंड समेत चुनौतीपूर्ण पाठ्यक्रम को पूरा किया। पाठ्यक्रम पूरा करने के बाद विभिन्न क्षेत्रों में श्रेष्ठता का खिताब दिया गया। लेफ्टिनेंट देवाशुं त्यागी को ओवरऑल श्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर पूर्वी नौसेना कमांड रोलिंग ट्रॉफी से नवाजा गया। लेफ्टिनेंट योगी मल्होत्रा को उप लेफ्टिनेंट कुन्टे मेमोरियल बुक प्राइज के साथ ही गवर्नर ऑफ केरल रोलिंग ट्ऱॉफी से नवाजा गया। नव पायलटों को अग्रिम पंक्ति की ऑपरेशन इकाइयों में तैनात किया जाएगा। अब तक यहां से भारतीय जल सेना, तटरक्षक एवं विदेशी सेना के लिए 717 पायलटों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। कैप्टन तीजो के. जोसफ के हाथों में वर्तमान कमांड है। हैलिकॉप्टर ट्रेनिंग स्कूल 1971 में कोच्चि में स्थापित किया गया था। बाद में 1992 में इसे आईएनएस राजाजी अरक्कोणम में शिफ्ट कर दिया गया। यहां एशिया का सबसे लम्बा सैन्य रनवे हैं।

Home / Special / लेफ्टिनेंट देवाशुं त्यागी को पूर्वी नौसेना कमांड रोलिंग ट्ऱॉफी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.