scriptहरियाणा ने UP के गांव को किया रोशन, आजादी के बाद पहली बार पहुंची बिजली | Electricity reaches Tikri Village | Patrika News

हरियाणा ने UP के गांव को किया रोशन, आजादी के बाद पहली बार पहुंची बिजली

Published: Jan 21, 2016 05:57:00 pm

Submitted by:

Rakesh Mishra

सहारनपुर जिला के गांव डिक्का टपरी में आजादी के बाद उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम द्वारा बिजली उपलब्ध करवाई

400 villages not yet reached electricity

electricity problem

चण्डीगढ़। हरियाणा के पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिला के गांव डिक्का टपरी में आजादी के बाद उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम द्वारा बिजली उपलब्ध करवाई गई है। हरियाणा द्वारा बिजली उपलब्ध करवाने पर डिक्का टपरी के गांववासियों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी।

उतरप्रदेश के डिक्का गांव में 600 किलोवाट का एकल बिजली कनेक्शन दिया गया है। जहां से उतर प्रदेश बिजली विभाग द्वारा गांव के लगभग 300 घरों में घरेलू बिजली दी जाएगी। इसके लिए उतर प्रदेश बिजली विभाग द्वारा लगभग 11.84 लाख रुपए उत्तरी हरियाणा बिजली वितरण निगम को जमा करवाया है। हर महीने जितनी बिजली की खपत होगी उसके अनुसार उतर प्रदेश बिजली विभाग बिल जमा करवाएगा। यमुना नदी के दूसरी ओर हरियाणा के कुछ गांव घोडो पिपली व टापू माजरी भी पड़ते हैं, वहां पर भी बिजली विभाग ने बिजली सप्लाई पहुंचाई हुई है और 20 से 22 घंटे बिजली ग्रामीणों को बिजली उपलब्ध करवाई जा रही है।

हरियाणा के मुख्य संसदीय सचिव एवं रादौर के विधायक श्याम सिंह राणा, यमुनानगर के विधायक घनश्याम दास अरोड़ा, उपायुक्त डॉ.एसएस फूलिया व उतर हरियाणा बिजली वितरण निगम यमुनानगर के अधीक्षक अभियंता एचपी शर्मा ने संयुक्त रूप से बटन दबाकर गांव में बिजली सप्लाई शुरू करने का शुभारंभ किया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो