खास खबर

व्यक्तिगत जीवनशैली को पुनः परिभाषित करेंगे युवा उद्यमी

नवाचार को बढ़ावा

Nov 26, 2020 / 06:45 pm

Santosh Tiwari

व्यक्तिगत जीवनशैली को पुनः परिभाषित करेंगे युवा उद्यमी

चेन्नई.
कोयम्बत्तूर के उद्यमियों ने यहां आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में एमवाई लांच किया। यह सेफ्टी लाइफस्टाइल कंपनी है। इसने पर्सनल प्रोटेक्शन उत्पाद लांच किए हैं जो व्यक्तिगत जीवनशैली को पुनः परिभाषित करेगी। युवा उद्यमी कविन कुमार कंडासामी एवं राजा पलनीसामी ने पहल की है। वे भारत में सेफ्टी उत्पादन बनाएंगे। इसमें नवाचार को बढ़ावा दिया जाएगा। इन उत्पादों में सेनेटाइजर एवं एन्टी वायरल प्रोटेक्शन मास्क शामिल है जो कोविड 19 की सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण है। इसके लिए रिसर्च एवं डवलप्मेट में भारी निवेश किया गया है। राजा पलनीस्वामी ने कहा कि गुणवत्ता आधारित प्रोटेक्शन प्रोडक्ट से लोगों के स्वास्थ्य की रक्षा की जाएगी। यह मेड इन इंडिया की क्रांति है। इससे लोगों की मदद हो सकेगी। यू थिंक इन्टरनेशनल फाउंडेशन संस्थापक के के.अब्दुल गनी ने कहा कि यह सर्वोत्तम पहल है। इससे भारत ही नहीं दुनिया की भी मदद होगी। इससे प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से 250 से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा। भविष्य में इसकी सेवाओं का और विस्तार होगा।

Home / Special / व्यक्तिगत जीवनशैली को पुनः परिभाषित करेंगे युवा उद्यमी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.