scriptजनसंख्या हमारी समस्या नहीं, ताकत है – शैलजा चंद्रा | Exclusive Interview with Shailja Chandra Former Executive Director, Po | Patrika News

जनसंख्या हमारी समस्या नहीं, ताकत है – शैलजा चंद्रा

locationजयपुरPublished: Sep 08, 2019 04:40:13 pm

Submitted by:

prabhat

खा़स मुलाक़ात शैलजा चंद्रा, पूर्व कार्यकारी निदेशक, जनसंख्या स्थिरता कोष के साथ..

Exclusive Interview with Shailja Chandra Former Executive Director, Population Stability Fund

जनसंख्या हमारी समस्या नहीं, ताकत है – शैलजा चंद्रा

भारत ( India ) में जनसंख्या ( Population ) नियंत्रण के लिए जो उपाय किए जा रहे हैं वो नाकाफी हैं… जरूरी है कि हम कानून में सख्ती के बजाय जनता को जनसंख्या नियंत्रण के साधन ज्यादा से ज्यादा उपलब्ध करावें.. साथ ही ये उपलब्धता उनके नजदीक उन्हें हो तो बेहतर है। इसके साथ ही शैलजा ( Shailja ) ने कहा कि हमारे देश में दो तरह का हिंदुस्तान बसता है… एक युवा हिंदुस्तान और एक बूढ़ा होता हिंदुस्तान… उन्होंने कहा कि जिन देशों ने जनसंख्या नियंत्रण के लिए कानून की सख्ती दिखाई वहां कई तरह के दुष्परिणाम सामने आए.. जरूरी है कि जनता में जागरूकता फैलाई जाए, तो वो इसके महत्त्व को खुद समझें… इसके लिए हमें खुद उनके पास जाना होगा। पत्रिका के वरिष्ठ सहयोगी मुकेश केजरीवाल ने शैलजा से जनसंख्या नियंत्रण और उससे जुड़े कई विषयों पर खास बातचीत की…
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो