scriptfamily bonding | रिश्तों की मजबूती के लिए समय निकालें | Patrika News

रिश्तों की मजबूती के लिए समय निकालें

Published: Jan 17, 2023 06:01:08 pm

हर माता-पिता अपने बच्चों के साथ अपने रिश्ते को मजबूत बनाने का प्रयास करते हैं, क्योंकि यही रिश्ता बच्चों में माता-पिता के प्रति सम्मान, भरोसा और सहजता महसूस करवाता है। रिश्तों की इसी मजबूती में बच्चों को सीखने और विकसित होने का अवसर मिलता है। बच्चों के साथ बॉन्डिग को ऐसे मजबूत करें...

रिश्तों की मजबूती के लिए समय निकालें
रिश्तों की मजबूती के लिए समय निकालें
समय को रोकें
भले ही आपकी दिनचर्या बहुत व्यस्त हो, लेकिन कभी समय को रोकें और बच्चों के साथ उन पलों का आनंद लें। अपने बच्चे के साथ अपने रिश्ते को जांचें और एक सम्मानजनक माहौल को बढ़ावा देने वाले तरीकों की तलाश करें।
भावनाएं समझें
अपने बच्चे की भावनाओं को समझें ताकि वह आपसे जुड़ाव महसूस करें। जब बच्चों को यह लगेगा कि उसके माता-पिता उसे समझते हैं, तो उसका जुड़ाव भी मजबूत होता चला जाएगा। पैरेंट्स को सप्ताह में एक दिन स्पेशल फैमिली टाइम भी रखना चाहिए। इस दिन बच्चों के साथ खेलने या अन्य एक्टिविटी में समय बिताएं। उनसे अपने जीवन के अनुभव और उतार-चढ़ाव पर चर्चा करें। इससे समझ विकसित होगी।
प्रभावी हो संचार
रिश्तों में सम्मान एवं मजबूती को बढ़ाने में संचार भी अहम भूमिका निभाता हूं। इसलिए जरूरी है कि माता-पिता बच्चों को उनके दोस्तों एवं परिवार के अन्य सदस्यों के सामने नहीं डांटें। अपने बच्चों की तुलना अन्य बच्चों के साथ न करें। बच्चों को ऐसा माहौल दें कि वह अपने दोस्तों को अपने माता-पिता से मिलने के लिए आमंत्रित करें। इससे बच्चे के पीयर्स को समझने में मदद मिलेगी। असल में अच्छे पालन-पोषण की नींव प्रभाव संचार है।
प्यार को प्रदर्शित करें
गर्मजोशी से गले लगाना, सराहना करना बच्चों के प्रति अपना प्यार प्रदर्शित करने का तरीका है। बच्चों को उनके सकारात्मक गुणों एवं उपलब्धियों के लिए पहचाना जाना चाहिए। उन्हें सही-गलत की समझ देनी चाहिए और व्यक्तिगत रूप से उन पर ध्यान दें।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.