scriptचावल फैक्ट्री में लगी आग | Fire in Rice Factory | Patrika News
खास खबर

चावल फैक्ट्री में लगी आग

विज्ञान नगर थाना क्षेत्र के रोड नंबर चार पर स्थित चावल फैक्ट्री में लगी आग, चार दमकलों से पाया काबू

Jun 06, 2018 / 09:59 pm

shailendra tiwari

fire

fire

कोटा. विज्ञान नगर थाना क्षेत्र के रोड नम्बर चार स्थित एक चावल फै क्ट्री में बुधवार शाम को आग लग गई। इसकी सूचना पर अग्निशमन विभाग की चार दमकलों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।
यह भी पढ़ें

कही आप भी तो नहीं खरीद रहे इन कॉलोनी में प्लॉट जहां खतरे में है जान

अग्निशमन अधिकारी राकेश व्यास ने बताया कि रोड नम्बर चार स्थित पवन इण्डस्ट्रीज राइस मील में चावल में आग लगने की सूचना मिली। इस पर चार दमकलों को रवाना किया। दमकलों की मदद से आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग से चावल का नुकसान तो हुआ ही, आग बुझाने के दौरान कट्टे भी गीले हो गए। सूचना पर विज्ञान नगर थानाधिकारी मुनीन्द्र सिंह भी जाप्ते साथ में पहुंच गए।
यह भी पढ़ें

अब रात में घायल मवेशियों को मिलेगा उपचार

चिंगारी से लगी आग

इधर फैक्ट्री में काम करने वाले कर्मचारियों ने बताया कि चावल की मशीन का मेटिनेंस का कार्य चल रहा था। इस दौरान उसमें से चिंगारियां निकलने लगी और पास पड़े चावल के कट्टों ने आग पकड़ ली। आग बुझाने की कोशिश भी की गई, लेकिन वह तेजी से फैल गई।
यह भी पढ़ें

कोटा में चम्बल गार्डन रोड पर चलती कार में लगी भीषण आग, 10 मिनट में ही हो गई खाक

नहीं थे अग्निशमन उपकरण

फैक्ट्री में आग पर काबू पाने का एक भी उपकरण नहीं लगा था। जैसे ही आग लगी तो कर्मचारियों ने इसे बुझाने की कोशिश की, लेकिन पर्याप्त उपकरण नहीं लगे होने के कारण आग पर काबू नहीं पाया जा सका।

Home / Special / चावल फैक्ट्री में लगी आग

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो