भविष्य का हवाई सफर बदलकर रख देंगी 'इलेक्ट्रिक फ्लाइंग टैक्सियां'
जयपुरPublished: Sep 13, 2023 11:41:49 am
वह दिन दूर नहीं जब इलेक्ट्रिक फ्लाइंग टैक्सियों के आने से ट्रैवल जगत बदल जाएगा। विश्व में कई कंपनियां इलेक्ट्रिक वर्टिकल टेक-ऑफ एंड लैंडिंग (ईवीटीओएल) विमान विकसित कर रही हैं। ईवीटीओएल को इलेक्ट्रिक एयर टैक्सी के रूप में भी जाना जाता है। फ्रांस, जर्मनी, चीन, अमरीका जैसे कई देशों ने आने वाले वर्षों में हवाई टैक्सी लॉन्च करने की योजना बनाई है।


भविष्य का हवाई सफर बदलकर रख देंगी 'इलेक्ट्रिक फ्लाइंग टैक्सियां'
नई दिल्ली। दुनियाभर में वाहनों की बढ़ती तादाद ने सड़कों को संकरा बना दिया है। वाहनों की भीड़ के बिना बड़े शहरों की कल्पना करना मुश्किल हो चला है। लेकिन भविष्य के शहरी परिवहन की एक झलक, ट्रैफिक जाम और प्रदूषण की समस्या को अतीत की बात बनाने का दावा करती है। वह दिन दूर नहीं जब इलेक्ट्रिक फ्लाइंग टैक्सियों के आने से ट्रैवल जगत बदल जाएगा। विश्व में कई कंपनियां इलेक्ट्रिक वर्टिकल टेक-ऑफ एंड लैंडिंग (ईवीटीओएल) विमान विकसित कर रही हैं। ईवीटीओएल को इलेक्ट्रिक एयर टैक्सी के रूप में भी जाना जाता है। फ्रांस, जर्मनी, चीन, अमरीका जैसे कई देशों ने आने वाले वर्षों में हवाई टैक्सी लॉन्च करने की योजना बनाई है।