scriptवन क्षेत्रों में वन्यजीवों की गणना हुई पूरी | forest news | Patrika News

वन क्षेत्रों में वन्यजीवों की गणना हुई पूरी

locationहनुमानगढ़Published: May 20, 2019 02:00:40 pm

Submitted by:

Purushottam Jha

https://www.patrika.com/hanumangarh-news/
 

dfo

वन क्षेत्रों में वन्यजीवों की गणना हुई पूरी

वन क्षेत्रों में वन्यजीवों की गणना हुई पूरी
हनुमानगढ़. जिले में वन्यजीवों की गणना का कार्य शनिवार को शुरू हुआ जो रविवार तक चला। वन विभाग की टीम वन क्षेत्रों में मुस्तैद रही। गणना को लेकर विभाग ने रेंज वाइज वॉटर प्वाइंट चिन्हित किए थे। मगर इस बार गणना से ठीक तीन दिन पहले क्षेत्र में तेज बारिश होने के कारण जगह-जगह वन क्षेत्रों में जल भराव की स्थिति बनने के कारण हिरण, खरगोश सहित अन्य जानवर विभाग की ओर से चिन्हित किए गए वॉटर प्वाइंट के आसपास कम ही नजर आए। बावजूद वन विभाग की टीम ने जल भराव वाले स्थानों पर निगरानी करके वन्यजीवों की गणना की। वन विभाग हनुमानगढ़ रेंज के रेंजर बलवीर सिंह ने बताया कि वॉटर ***** पद्धति से वन्यजीवों की गणना का कार्य पूर्ण करवाकर अब इसकी रिपोर्ट मुख्यालय को भिजवाएंगे। इस वर्ष जिले में १८ व १९ मई को दो दिनों तक वन क्षेत्रों में वन्यजीवों की गणना की गई है। अबकी बार वन विभाग की टीम गणना के तरीके में बदलाव कर रेंज की बजाय बीट स्तर पर गणना करवाई है। हनुमानगढ़ जिले में वर्ष २०१७ में करवाए गए गणना में सांडा २११९, काला हिरण १४८८, चिंकारा ३९९५, लोमड़ी ५९८, गीदड़ १०१९, सैही १८२ आदि मिले थे। जबकि वर्ष २०१८ में हुई गणना में सियार/ गीदड़ ११४३, जंगली बिल्ली ५९९, लोमड़ी ६९०, काला हिरण १५१९, रोजड़ा/ नीलगाय ४८१४, चिंकारा ३८७९ व मोर २६२० मिले थे। इस वर्ष भी जिस तरह से वन्यजीवों के प्राकृतिक आवास के विस्तार को लेकर विभागीय टीम ने प्रयास किए हैं, उससे लगता है कि वन्यजीवों की संख्या में इजाफा जरूर होगा। गणना की रिपोर्ट तैयार करने में अभी एक-दो दिन का वक्त और लगने की संभावना है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो