मानसिक प्रताडऩा के चलते की आत्महत्या, विधवा मां को आर्थिक सहायता की मांग झालावाड़.शहर के दुर्गपुरा में एक बालिका के पुलिस द्वारा मानसिक प्रताडऩा के बाद आत्महत्या करने के मामले में दुर्गपुरा के ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में ग्रामीणों ने परिजनों ने बताया कि महिला थाने की पुलिस ने 17 जनवरी को गांव में पीडि़ता के घर आकर नाबालिग बेटी रेखा को पूछताछ के लिए थाने ले गई वहां डराया धमकाया। जबकि अश्लील वीडियो बनाने से उनकी बेटी का कोई संबंध नहीं था। बालिका के थाने आने के बाद मानसिक स्थिति बिगड़ गई और उसने पुलिस डर के मारे आत्महत्या कर ली। मृतका की मां अमरी बाई ने बताया कि उसके परिवार में बालिका ही उसका सहारा थी, उसकी मौत के चलते अब वो अकेली हो गई है। ग्रामीण दिनेश सुमन, पप्पूलाल, रामकन्या, मांगीलाल, बापूलाल, लालचन्द, अनिता बाई, बालमुकुंद, श्यामपाटीदार, ललित पाटीदार आदि मौजूद थे।