scriptलाइफ के प्रेक्टीकल फंडे | fundas of life | Patrika News

लाइफ के प्रेक्टीकल फंडे

Published: Nov 26, 2020 02:28:29 pm

जिदंगी जिंदादिली का नाम है, बस जीते चले जाओ…लेकिन कुछ फंडे तो फिर भी जरूरी हैं। तो आइए वाकिफ होते हैं अच्छी लाइफ जीने के कुछ फंडों से…

लाइफ के प्रेक्टीकल फंडे

लाइफ के प्रेक्टीकल फंडे

1. प्रकृति से प्रेम करें, यह प्यार आप तक कई गुना होकर वापस आएगा।
2. लोगों को आशा से अधिक दें और मुस्कुरा कर सच्चे मन से दें।
3. हमेशा याद रखें कि बड़ी उपलब्धि में बड़ा रिस्क होता है।
4. जब भी किसी से प्यार का इजहार करें, तो पूरी निष्ठा के साथ निभाएं।
5. सुनी-अनसुनी पर ध्यान न दें, जब तक प्रमाण न हों।
6. जब आप किसी से माफी मांगे, तो सामने वाले की आंखों में देखकर गलती स्वीकारें।
7. किसी के सपनों पर कभी हंसे नहीं।
8. कोई तुमसे प्रश्न करे और तुम जवाब नहीं देना चाहते तो मुस्कुराते हुए उससे पुछिए कि तुम क्यूं जानना चाहते हो?
9. किसी के बारे में सिर्फ सुनकर उसके प्रति कोई राय न बनाएं।
10. धीरे बोलें, लेकिन सोचें जल्दी।
11. खुशियां हैं तो गम भी होंगे, जिंदगी इसी का नाम है।
12. किसी भी निर्णय में अगर आपकी असहमति हो तो बिना किसी का नाम लिए स्पष्टतया सिर्फ अपना पक्ष रखें।
13. दिन में एक बार अपने पेरेन्ट्स से बात जरूर करें, दूर हैं तो फोन पर बात करें।
14. मूर्ख से बहस कभी न करें।
15. आप तथ्यों सहित अपनी जगह पर सही हैं तो फिर कोई आपको डिगा नहीं सकता।
16. जब भी असफलता हाथ लगे तो उससे सीख जरूर लें।
17. किसी का दिल कभी ना दुखाएं।
18. अपने लिए किसी से कुछ चाह न रखें।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो