scriptगणगौर पर्व की तैयारियां हुई शुरू | Patrika News
खास खबर

गणगौर पर्व की तैयारियां हुई शुरू

3 Photos
1 month ago
1/3

महिलाएं ईशर पार्वती एवं कानुडे की प्रतिमाएं खरीद कर घर ले जाती है। सोलह दिन तक इनकी पूजा अर्चना करती है। फोटो— प्रमोद सोनी

2/3

तैयार होने लगी छोटी गणगौर उदयपुर में सप्तमी एवं अष्टमी पर्व पर दो दिवसीय छोटी गणगौर का मेला लगेगा। इसके लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं। फोटो— प्रमोद सोनी

3/3

सूरत में सोलह दिवसीय गणगौर लोकपर्व की शुरुआत धूलेटी से हो गई है। शहर के परवत पाटिया समेत प्रवासी राजस्थानी बहुल क्षेत्रों में सुबह-सुबह गणगौर पूजा के गीत गूंजने लगे हैं। शीतला सप्तमी से यह गूंज और अधिक बढ़ने लग जाएगी। बड़ी-बुजुर्ग महिलाओं के सानिध्य में गणगौर पूजन में किशोरियां, युवतियां व नवविवाहित महिलाएं शामिल होने लगी है। वहीं, घरों में ईसर-गौर प्रतिमा के साथ-साथ अन्य प्रतिमाओं की सजावट भी की जाने लगी है। फोटो— मुकेश त्रिवेदी

loksabha entry point
अगली गैलरी
next
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.