बूंदी

धरा को हरा भरा करने के लिए बढ़े हाथ

जिला कलक्टर रुकमणि रियार ने कहा कि पर्यावरण से ही जीवन सुरक्षित है। हर व्यक्ति प्रतिवर्ष एक-एक पौधा लगाकर उसे बड़ा करें।

बूंदीAug 05, 2019 / 03:45 pm

Devendra

धरा को हरा भरा करने के लिए बढ़े हाथ

हिण्डोली. जिला कलक्टर रुकमणि रियार ने कहा कि पर्यावरण से ही जीवन सुरक्षित है। हर व्यक्ति प्रतिवर्ष एक-एक पौधा लगाकर उसे बड़ा करें। जिला कलक्टर रियार सोमवार दोपहर को कस्बे के ऐतिहासिक स्थल पालबाग पर आयोजित वन महोत्सव तहत आयोजित पौधारोपण समारोह में बोल रही थी। उन्होंने कहा कि पौधा लगाने के साथ-साथ बड़ा करने के बाद ही पर्यावरण शुद्ध होगा। बच्चे स्कूली परिसर, मैदान व खेतों पर अधिक से अधिक पौधे लगाएं। कलक्टर ने कहा कि आज सबसे ज्यादा समस्याएं पीने के पानी की आ रही हैं। कई देश ऐसे हैं जहां पर पीने के पानी की समस्या है। राजस्थान में भी पीने का पानी एक प्रतिशत रह गया है । अब भी हम नहीं चेते तो इसके दुष्परिणाम सामने जल्द आएंगे। ऐसे में पर्यावरण को मजबूत करना हम सब का लक्ष्य है। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी सचिव मुरलीधर प्रतिहार, जिला वन अधिकारी सतीश जैन, जिला प्रमुख सोनिया गुर्जर, पंचायत समिति प्रधान ममता गुर्जर, उपखंड अधिकारी मुकेश चौधरी, जल संसाधन विभाग के अधिशासी अभियंता आरके पाटनी, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी आरके खींची, तहसीलदार भावना सिंह, पुलिस उपाधीक्षक मोटाराम बेनीवाल सहित कई अधिकारी मौजूद रहे। बाद में जिला कलक्टर ने अधिकारियों व छात्र छात्राओं के साथ पौधे लगाकर शुरुआत की। छात्र-छात्राओं व ग्रामीणों ने एक-एक पौधा लगाया एवं उनकी सुरक्षा का संकल्प लिया।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.