खास खबर

भारतीय स्वतंत्रता के अग्रदूत मंगल पांडे का जन्मदिन आज 

मंगल पाण्डेय का जम्न्म 19 जुलाई 1827 को उत्तर प्रदेश के बलिया जिले स्थित नागवा
गाँव के एक भू… 

Jul 19, 2015 / 09:06 am

सुधा वर्मा

mangal panday

मंगल पाण्डेय का जम्न्म 19 जुलाई 1827 को उत्तर प्रदेश के बलिया जिले स्थित नागवा गाँव के एक भूमिहार ब्रा±मण परिवार में हुआ था । मंगल पांडे सन् 1857 के प्रथम भारतीय स्वतन्त्रता संग्राम के अग्रदूत थे। यह संग्राम पूरे हिन्दुस्तान के जवानों व किसानों ने एक साथ मिलकर लड़ा था। इसे ब्रिटिश साम्राज्य द्वारा दबा दिया गया। इसके बाद ही हिन्दुस्तान में बरतानिया हुकूमत का आगाज हुआ। 

Home / Special / भारतीय स्वतंत्रता के अग्रदूत मंगल पांडे का जन्मदिन आज 

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.